पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं

पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों के बीच आजकल काफी तकरार देखने को मिल रही है।

Salman Butt and Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)
Salman Butt and Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार (2 फरवरी) को ट्विटर के जरिए पूर्व कप्तान सलमान बट पर एक तीखा हमला किया। बट ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में सराफज के हालिया प्रदर्शन की आलोचना की थी। बट ने यह भी कहा कि सरफराज को “अपने प्रदर्शन की देखभाल करने की जरूरत है” क्योंकि वह पिछले कुछ समय के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए दूसरी पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सरफराज ने उन्हें “नेशनल ड्यूटी पर रहते हुए पाकिस्तान को बेचने वाला फिक्सर” कहा था। 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ के साथ बट को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। बाद में इन तीनों को बैन का सामना करना पड़ा और उनका करियर ठप हो गया था। हालांकि आमिर 2016 में राष्ट्रीय वापसी टीम में करने में सफल रहे, लेकिन आसिफ और बट ऐसा नहीं कर सके।

उसी का जिक्र करते हुए, सरफराज ने ट्वीट किया कि, “पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बीचने वाला फिक्सर अब नीयत पर भाषण देगा तो अल्लाह ही हाफिज है।” विशेष रूप से, बट ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की हार की कठिन परिस्थितियों के दौरान अपना आपा खोने के लिए सरफराज को जमकर लताड़ा था।

यहां देखिए सरफराज अहमद का वह ट्वीट

इसके बाद बट ने कहा कि विकेटकीपर को दूसरों की चिंता करने के बजाय अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना चाहिए। सरफराज का ट्वीट देखने के बाद , कई प्रशंसकों ने सलमान को YouTube चैनल पर लाइव होने पर उनकी प्रतिक्रिया की मांग की। हालांकि बट ने कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, उन्होंने एक सूक्ष्म प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो इस मुद्दे को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

बट्ट से एक फैन ने सरफराज अहमद के कमेंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “कुछ लोग जो यहां आए हुए हैं वो गलत दुकान पर आए हैं। वो सामान यहां नहीं मिलता जिसे वो ढूंढ रहे हैं। आप किसी और दुकान पर चले जाएं। कई ऐसी दुकानें हैं जहां बस कंडक्टर की तरह लोग आवाज लगा रहे होते हैं।”

close whatsapp