‘यदि आप नहीं जानते कि कैसे काम करना है, तो इसे स्वीकार करें’- रमीज राजा पर बरसे सलमान बट 

रमीज राजा ने रावलपिंडी की पिच को लेकर दिया था बड़ा बयान।

Advertisement

Ramiz Raja and Salman Butt (Image Credit Twitter)

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा की कड़ी आलोचना की है। बता दें इस समय पाकिस्तान मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि नजम सेठी रमीज राजा को रिप्लेस कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि अभी हाल में ही पीसीबी चीफ ने रावलपिंडी की पिच को लेकर एक साकारात्मक बयान दिया था, लेकिन इसके उलट इस पिच को लेकर आईसीसी का रूख अलग था। इस तरह के बयान से कहीं ना कहीं रमीज की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे। तो अब इसी बात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बट ने रमीज की क्लास लगाई क्लास

सलमान बट ने रमीज को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि यह नकारात्मकता से ज्यादा अक्षमता है। इस पर काम करो और मेरिट को अधिक महत्व दो, योग्य लोगों को लाना बेहतर होगा।

जब आप खराब होते हैं तो कहते है कि वहां नेगेटिविटी आती है। लेकिन जब आप अच्छा काम करते हैं तो चीजें अपने आप पाॅजिटिव होती जाती है। यदि आप नहीं जानते कि कैसे काम करना है, तो आपके लिए बेहतर है कि आप इसे स्वीकार करें।

गौरतलब है कि रमीज राजा ने रावलपिंडी की पिच को बैक करते हुए कहा था कि दोनों टेस्ट मैचों का परिणाम निकला है। रमीज की इस बात पर बट ने कहा, दोनों मैचों के नतीजे आए, इस नैरेटिव से आगे बढ़े। इस तरह के बयान निगेटिव हेडलाइंस की ओर ले जाते हैं। हमारा क्रिकेट अब एक ब्रांड है और हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। अगर आप नेगेटिविटी फैलाना चाहते हैं तो और आपके पास कई 1000 चीजें हैं।

इसके अलावा कुछ समय पहले रमीज राजा ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट हमारी प्राथमिकता नहीं है, हमारा फोकस टी-20 क्रिकेट है। रमीज के इस बयान को लेकर बट ने कहा, टेस्ट क्रिकेट अब हमारी प्राथमिकता नहीं हैं। हमारा फोकस टी-20 क्रिकेट है। स्कूल और क्लब भी सिर्फ इसी बात पर फोकस कर रहे हैं। जिन लोगों को इस पर काम करने की जरूरत है, वे ज्यादातर इसमें (टी-20 क्रिकेट) लगे हुए हैं।

Advertisement