IPL 2023: केकेआर को लगा बड़ा झटका, सैम बिलिंग्स ने आईपीएल से अपना नाम लिया वापस

सैम बिलिंग्स आईपीएल 2022 में केकेआर के लिए 8 मैच खेले थे।

Advertisement

Sam Billings (Image Credit- Twitter)

दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2023 शुरु होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने काउंटी क्रिकेट पर फोकस करने के लिए आईपीएल के अगले सीजन से अपना नाम लिया वापिस ले लिया है। सैम बिलिंग्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दी है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने सैम बिलिंग्स को 2 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदकर अपनी टीम में जोड़ा था। और आईपीएल 2022 में केकेआर की ओर से खेलते हुए सैम बिलिंग्स ने आठ पारियों में 24.14 की औसत से 169 रन बनाए थे।

टेस्ट टीम में जगह बनाने को लेकर लिया फैसला

बता दें कि नए कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टेस्ट टीम में जगह बनाने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। अब सैम बिलिंग्स का ध्यान सिर्फ और सिर्फ रेड बाॅल क्रिकेट पर है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह बनाने को ध्यान में रखते हुए वह काउंटी क्रिकेट में केंट की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर आईपीएल 2023 में भाग ने लेने को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कठिन निर्णय लिया है कि मैं अगले आईपीएल में भाग नहीं लूंगा और यहां पर बिलिंग्स ने केकेआर को टैग भी किया। इसके अलावा बिलिंग्स ने कहा कि वह केंट क्रिकेट के साथ इंग्लिश समर की शुरुआत में लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

साथ ही बिलिंग्स ने कहा केकेआर द्बारा उन्हें यह अवसर देने के लिए धन्यवाद कहा। मैनें केकेआर के साथ हर एक मिनट को काफी पसंद किया, धन्यवाद। एक शानदार फ्रेंचाइजी में कुछ शानदार लोग हैं। आशा है भविष्य में फिर से मिलेंगे।

बता दें कि सैम बिलिंग्स को इस समय वर्तमान इंग्लिश टेस्ट टीम विकेटकीपर बेन फॉक्स के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनानी है तो काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स को दुनिया का बेस्ट टेस्ट विकेटकीपर बता चुके हैं।

Advertisement