भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
सनथ जयसूर्या श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ जीत से हैं काफी खुश, दिग्गज ने की 1998 की द ओवल टेस्ट जीत से बड़ी तुलना
श्रीलंका टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की।
अद्यतन - Sep 10, 2024 8:37 pm

श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई यादगार लम्हे रहे हैं, जिसे तमाम क्रिकेट फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं। इन्हीं में से एक है 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में श्रीलंका टीम की जीत। इस मैच में श्रीलंका टीम के उस समय के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 278 गेंदों में 213 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
हाल ही में श्रीलंका टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद श्रीलंका टीम के Interim कोच सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका की 1998 और 2024 ओवल टेस्ट जीत की तुलना की।
बता दें कि श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वेन्यू में जो मैच जीता था, वहां की परिस्थिति उस समय काफी अलग थी। हालांकि, ठंड और Cloudy मौसम में ग्रीन ट्रैक में श्रीलंका ने जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में तीसरा अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद सनथ जयसूर्या ने कहा कि, ’27 साल पहले हमने अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में वहां जीत दर्ज की थी। मुथैया मुरलीधरन को वहां 16 विकेट मिले थे और मैंने दोहरा शतक जड़ा था। अरविंदा डी सिल्वा ने 150 रन बनाए थे। द ओवल वो जगह है, जिसे हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों ने जहां खेला है, वहां की परिस्थिति बिल्कुल ही अलग थी।’
इस जीत का क्रेडिट सभी खिलाड़ियों को जाता है: सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या ने आगे कहा कि, ‘यह काफी मुश्किल परिस्थिति थी क्योंकि घास भी अलग थी और मौसम भी मेजबान के पक्ष में था। इस जीत का क्रेडिट सभी खिलाड़ियों को जाता है। फील्डर ने काफी अच्छी फील्डिंग की और बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपना काम बखूबी से निभाया।’
मैच की बात की जाए तो तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका अपनी पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गया था। इसके बाद मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद श्रीलंका ने 219 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भले ही तीसरा टेस्ट श्रीलंका ने जीता हो, लेकिन इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरश्रीलंकाश्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीमसनथ जयसूर्या
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो