IPL में एंट्री करने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने संदीप लमीछाने
अद्यतन - जनवरी 28, 2018 2:56 अपराह्न
आईपीएल 11 में कई खिलाड़ियों को तकदीर बदली लेकिन इसके साथ ही पड़ोसी देश नेपाल का एक क्रिकेट सितारा भी चमका। आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई नेपाली खिलाड़ी खेलने जा रहा है। सन्दीप लामिछाने नाम के इस युवा क्रिकेटर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में जगह दी है।लमीछाने लेग स्पिनर हैं।
नेपाल के इस युवा क्रिकेटर और उनके क्रिकेटिंग कैरियर को पहचान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व माइकल क्लार्क ने दिलाई। साल 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आयरलैण्ड के खिलाफ एक मुकाबले में लमिछाने ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक हासिल की थी। मैच में संदीप ने अकेले अपने दम पर नेपाल का लिए मैच का पासा पलटा था। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे उनकी गेंदबाजी से क्लार्क इतना प्रभावित हुए कि वो उन्हें अपने साथ सिडनी ले गए और अपनी क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाया। संदीप लामिछाने ने अब तक अपने लिस्ट एक क्रिकेट में कुल 9 मैच खेले है जिसमें कुल 12 विकेट लिए हैं।
संदीप जिस ढंग से गेंदबाजी करते हैं उससे बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदों को समझना आसान नहीं होता। संदीप जिस प्रकार की बोलिंग करते हैं, वह टी20 फॉर्मेट के लिहाज से काफी अहम मानी जाती है। नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग टी-20 में भी इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। इस टूर्नामेंट में ललितपुर पैट्रीयोट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 9 विकेट अपने नाम किए थे।