नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने को हुई 8 साल की जेल, आईपीएल में भी ले चुके हैं हिस्सा

काठमांडु डिस्ट्रिक्स कोर्ट ने आज यानी 8 जनवरी को संदीप को यह सजा सुनाई।

Advertisement

Sandeep Lamichhane. (Image Source: X)

नेपाल के शानदार स्पिनर संदीप लामिछाने को महिला के साथ दुष्कर्म मामले में 8 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। काठमांडु डिस्ट्रिक्स कोर्ट ने आज यानी 8 जनवरी को संदीप को यह सजा सुनाई। सजा के साथ-साथ संदीप को तीन लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा वहीं दो लाख रुपए पीड़िता को भी देने होंगे। कोर्ट के इंफोर्मेशन ऑफिसर चंद्र प्रसाद पांठी ने इसकी जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

कोर्ट अधिकारी ने एएफपी को बताया, ‘कोर्ट ने उन्हें 8 साल की सजा सुनाई है।’ लामिछाने सजा के समय कोर्ट में नहीं थे और अभी तक उन्हें हिरासत में भी नहीं लिया गया है। संदीप के वकील सरोज घिमिरे ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे।’ लामिछाने पर साल 2022 के अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगा था। 2023 में जनवरी में उन्हें रिहा कर दिया था।

जिस समय यह आरोप लगाया गया था, तब संदीप वेस्टइंडीज में थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तल्लावाह के लिए खेल रहे थे। फिर जब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, तो संदीप को तुरंत देश लौटने का आदेश मिला था।

हालांकि संदीप लामिछाने वारंट जारी होने के बाद फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली। फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ ‘डिफ्यूजन’ नोटिस जारी किया था। कुछ दिनों के इंतजार के बाद जब संदीप काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आईपीएल में भी भाग ले चुके हैं संदीप लामिछाने

बता दें, संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग में भी भाग ले चुके हैं। वो इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल में संदीप का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 9 मैच में 22 के ऊपर के औसत से 13 विकेट अपने नाम किए है। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि यह स्पिनर भविष्य में बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाएगा लेकिन फिलहाल उन्हें 8 साल के लिए जेल जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: Mr. 360 भी है संजू सैमसन के बड़े फैन, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले की भारतीय खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा

संदीप लामिछाने सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि लंका प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी भाग ले चुके हैं।

 

Advertisement