संदीप शर्मा की गेंदबाजी पर लक्ष्मीपति बालाजी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें नो बॉल डालने का पछ्तावा हमेशा रहेगा

लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि, संदीप शर्मा को उस एक नो बॉल की कीमत चुकानी पड़ी।

Advertisement

Sandeep Sharma And Lakshmipathy Balaji (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 52 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से हराया। बता दें दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत की और 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं हैदराबाद की इस जीत का कारण राजस्थान की खराब गेंदबाजी रही। खासकर संदीप शर्मा की नो बॉल ने सारा गेम बदल दिया। बता दें आखिरी ओवर में उन्होंने नो बॉल फेंका और अगले फ्री हिट गेंद पर छक्का लगाकर अब्दुल समद ने SRH को जीत दिलाई।

संदीप शर्मा को इस नो बॉल का पछतावा हमेशा रहेगा- लक्ष्मीपति बालाजी 

दरअसल संदीप शर्मा ने इस मुकाबले में 4 ओवर डाले और 48 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं चटकाए। वहीं उन्होंने आखिरी ओवर में 19 रन भी दे डाले। संदीप शर्मा की इस खराब गेंदबाजी पर भारत के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि संदीप शर्मा को इस नो बॉल का पछतावा हमेशा रहेगा।

बता दें मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि, अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप शर्मा की गेंदबाजी को देखें तो वह टीम को वापस गेम में लाने में सफल रहे थे। यहां एक बार फिर उनके पास मौका था लेकिन उन्हें नो बॉल की कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने धैर्य बनाए रखा और आखिरी गेंद फेंकने तक चीजों को आसान रखने में सफल रहे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, एक पल के लिए लगा कि मैच खत्म हो गया लेकिन फिर सायरन बजी जो निराशाजनक साबित हुई। नो बॉल का उन्हें हमेशा पछतावा रहेगा। यह एक डिलीवरी जरूर उनके दिमाग में चल रही होगी। इसके अलावा उन्होंने ग्लेन फिलिप्स की तारीफ करते हुए कहा कि हैदराबाद ने उन्हें आखिरी तीन ओवर में बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए भेजा। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इस टीम को बैटिंग लाइनअप में एक उम्मीद दिखाई।

Advertisement