विराट कोहली के 46वें शतक के बाद टीवी स्क्रीन में दिखें टॉप 5 वनडे शतक जड़ने वालों के नाम, कुमार संगकारा ने दिया मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के 46वें शतक के बाद टीवी स्क्रीन में दिखें टॉप 5 वनडे शतक जड़ने वालों के नाम, कुमार संगकारा ने दिया मजेदार रिएक्शन

विराट कोहली ने अब अंतरराष्ट्रीय वनडे प्रारूप में 46 शतक जड़ दिए हैं।

Kumar Sangakkara and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Kumar Sangakkara and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रन के लंबे अंतर से रिकॉर्डतोड़ मात दी। विराट कोहली ने इस बेहतरीन मुकाबले में 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। यह उनका इस सीरीज का दूसरा शतक था।

विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 116 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए। 391 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 22 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस शतक की बदौलत विराट कोहली ने अब अंतरराष्ट्रीय वनडे प्रारूप में 46 शतक जड़ दिए हैं। अब वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े हैं। विराट कोहली की इस पारी की तमाम पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की।

इस लिस्ट में मैं कहा हूं?: कुमार संगकारा

मुकाबले के दौरान जैसे ही विराट कोहली ने शतक जड़ा वैसे ही तमाम लोगों ने भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। इसी बीच टेलीविजन की स्क्रीन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों के आंकड़े भी दिखाई दिए। इस पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने शानदार रिएक्शन दिया।

बता दें, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 25 वनडे शतक जड़े हैं। वो वनडे बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में नौवें पायदान पर है। हालांकि जब स्क्रीन में टॉप 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों का नाम सामने आया तो कुमार संगकारा ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए कहा कि, ‘मैं कहां हूं?’ इस पर उनके साथी कमेंटेटरों ने जमकर ठहाके लगाए।

विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप में कुल 27 शतक जड़े हैं जबकि टी-20 में उनके नाम एक शतक है। विराट कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अभी तक कुल 74 शतक जड़े हैं।

close whatsapp