संजना गणेशन ने बताया मैच के दिन खुद को कैसे तैयार करते हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह आईपीएल फेज 2 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

Sanjana Ganesan. (Photo Source: Instagram)

मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के दूसरे फेज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे फेज में उनकी टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन बुमराह ने लगभग हर मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आईपीएल का फेज-2 यूएई में खेला जा रहा है और बुमराह के साथ उनकी पत्नी संजना गणेशन भी उनके साथ वहीं मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

पेशे से स्पोर्ट्स एंकर रही संजना ने बुमराह को लेकर कुछ मजेदार खुलासे किए हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस दिन कोई मैच नहीं होता है उस दिन जसप्रीत काफी रिलैक्स रहते हैं और उस दिन वो अपना ब्रेकफास्ट भी लंच के टाइम पर करते हैं। लेकिन, जिस दिन मैच होता है उस दिन बुमराह अपने समय को लेकर काफी पाबंद रहते हैं।

मैच के दिन खुद को कैसे तैयार करते हैं बुमराह?

मुंबई के द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में संजना ने कहा कि “मैच के दिन वो कोई विशेष रस्म नहीं करते हैं लेकिन उस दिन का उनका टाइम टेबल बिल्कुल सेट होता है और उन्हें अच्छे से पाता होता है कि उन्हें बस पर चढ़ने से पहले क्या करना है। बाकी के दिन वो इतने सख्त नहीं होते हैं,उस दिन अगर वो अपना ब्रेकफास्ट भी दिन के 2बजे करते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है”

यहां देखिये वो वीडियो

संजना ने बताया ख़राब प्रदर्शन के बाद बुमराह उससे कैसे बहार आते हैं

जब संजना से पूछा गया कि अगर बुमराह किसी दिन मैच में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उससे वो कैसे बाहर निकलते हैं। इसको लेकर उनकी पत्नी ने कहा कि “वो इस मामले में काफी अच्छे हैं। जिस दिन उनका मैच अच्छा नहीं जाता है तो उसके बाद उन्हें पता होता है कि अगले मैच में उनको वापसी करनी है तो फिर वो उसकी तैयारी करने में लग जाते हैं।”

Advertisement