Shubman Gill ने टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में बवाल काट दिया था, Sanjay Bangar ने बताई वो कहानी
Sanjay Bangar ने सुनाया Shubman Gill से जुड़ा एक किस्सा।
अद्यतन - Feb 8, 2025 4:47 pm

Shubman Gill 22 गज पर बड़े-बड़े से गेंदबाज को दिन में तारे दिखा देते है, साथ ही उनका शॉट खेलने का स्टाइल भी काफी ज्यादा ही अलग है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच Sanjay Bangar का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने गिल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।।
Shubman Gill ने टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में बवाल काट दिया था
Star Sports ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Sanjay Bangar ने Shubman Gill को लेकर मजेदार कहानी शेयर की है। Sanjay Bangar ने कहा कि- शुभमन गिल की हमने पहली झलक नेट सेशन में देखी थी, टीम इंडिया के नेट सेशन में एक रिवाज एक अगर आपको अप्रूवल चाहिए तो थ्रो-डाउन करने वालों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होती है। तो शुभमन ने उस सेशन में अपने बल्ले से खूब पटाखे बजाए थे, जिसे देख रवि शास्त्री ने कहा था कि हमको तैयार बल्लेबाज मिल गया। तो गिल ने टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी।
Sanjay Bangar ने इस वीडियो में बात की Shubman Gill को लेकर
Shubman Gill का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है
पहले वनडे मैच में कमाल की पारी खेली थी
वहीं Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 87 रन बनाए थे और साथ ही मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था। लेकिन इस दौरान उनके फैन्स काफी दुखी थे, जिसका कारण था गिल का शतक पूरा ना होना। वहीं गिल ने कहा था कि उनका ध्यान शतक की तरफ नहीं था।
टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं गिल
*इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के उप-कप्तान हैं गिल।
*ऐसे में गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार करने का काम चल रहा है शायद।
*उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक बार टी20 सीरीज जीत चुकी है जिम्बाब्वे के खिलाफ।
*साथ ही शुभमन गिल IPL में गुजरात टीम की भी कमाल संभाल चुके हैं।