संजय मांजरेकर ने फिर से अश्विन को खराब खिलाड़ी बताना शुरू कर दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने फिर से अश्विन को खराब खिलाड़ी बताना शुरू कर दिया

अश्विन की वनडे टीम में हैरानी भरी वापसी थी- मांजरेकर।

Ravichandran Ashwin and Sanjay Manjrekar. (Photo Source:IPL/Instagram)
Ravichandran Ashwin and Sanjay Manjrekar. (Photo Source:IPL/Instagram)Sanjay Manjrekar criticizes spinner’s show against SA

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर से संजय मांजरेकर के निशाने पर आ गए हैं, जहां हर दिन के साथ मांजरेकर इस खिलाड़ी पर कोई ना कोई विवादित बयान दे रहे हैं और उनके खिलाफ बोल रहे हैं। खासकर भारतीय टीम जब से अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है, तब से संजय मांजरेकर का गुस्सा अश्विन को लेकर काफी बढ़ गया है और इस बार को इस पूर्व खिलाड़ी ने हद कर दी है।

संजय मांजरेकर की नजरों में अश्विन की वजह से हारा भारत

टीम इंडिया के लिए अफ्रीका दौरा किसी बुरे सपने जैसा रहा, साथ ही टीम साल 2022 की पहली जीत दर्ज करने में अभी तक नाकाम रही है। सबसे पहले अफ्रीका ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, उसके बाद वनडे के लिए दोनों टीमों में बदलाव हुए लेकिन नतीजा वो ही रहा। जहां एक बार फिर से मेजबान देश ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर उनका सूपड़ा ही साफ कर दिया, बस तभी से मांजरेकर इस स्पिन गेंदबाज के पीछे पड़ चुके हैं।

*अश्विन की वनडे टीम में हैरानी भरी वापसी थी- मांजरेकर।
*संजय ने कहा-अश्विन के खराब प्रदर्शन से टीम को नुकसान हुआ।
*मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मिलने चाहिए मौके-मांजरेकर।
*संजय मांजरेकर के मुताबिक भुवी की जगह दीपक चाहर को मिले मौके।

कुलदीप को लेकर भी दिया था इस पूर्व खिलाड़ी ने बयान

अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद मांजरेकर ने अश्विन से लेकर चहल के खेल पर सवाल उठाया था। साथ ही इस पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक टीम में फिर से कुलदीप यादव की वापसी होनी चाहिए, जो काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अब आने वाले समय में देखना अहम होगा की वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में क्या चाइनमैन गेंदबाज टीम में आते हैं या एक फिर बोर्ड इस टीम के साथ ही खेलना पसंद करेगा।

close whatsapp