IND vs ENG: “यह लक्ष्य ऐसा नहीं है जिसे वो हासिल नहीं कर सकते”- इंग्लिश टीम को लेकर बोले संजय मांजरेकर

दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को बनाने होंगे 399 रन।

Advertisement

Sanjay Manjrekar & James Anderson (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि, इंग्लैंड अभी भी विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 399 रन का पीछा करने की कोशिश कर सकता है। भारत में चौथे पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेहमान टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे और उनकी टीम को अभी जीत के लिए 332 रनों की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट इतिहास में सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो वो अभी वेस्टइंडीज के पास है, उन्होंने 418 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। वहीं भारतीय सरजमीं पर 2008 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का लक्ष्य चेज किया था।

इंग्लैंड के रन चेज को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

तीसरे दिन स्टंप्स के समय ESPN Cricinfo से बात करते हुए, मांजरेकर ने महसूस किया कि भारत को रवींद्र जडेजा की कमी खल रही है, और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे।

मांजरेकर ने कहा कि, “यह लक्ष्य अकल्पनीय नहीं है। पिच, विपक्षी टीम और उनकी गहराई से कुछ लेना-देना है, जो अब बेन स्टोक्स के साथ सातवें नंबर पर है। और यह तथ्य कि अश्विन और जडेजा एक साथ नहीं खेल रहे हैं, इसका मतलब यह होगा कि भारत को बुमराह की जरूरत है। जैसी गेंदबाजी उन्होंने पहली पारी में की थी, वैसी ही गेंदबाजी उन्हें इस पारी में भी करनी होगी। ”

बता दें कि इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अप्रोच से खेलने के लिए जानी जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज 399 रनों के लक्ष्य का बचाव कैसे करते हैं और टेस्ट मैच को जीतने में सफल हो पाते हैं या नहीं। वहीं, एशिया में इंग्लैंड के द्वारा सबसे ज्यादा रन चेज 209 रन है। 2009 में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने 209 रन बनाकर टेस्ट मैच को जीता था।

Advertisement