‘मेरी महान कप्तानों की लिस्ट में नहीं होंगे कोहली’- विराट को लेकर मांजरेकर का बेतुका बयान

ICC टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन से ही कप्तानी का पता चलता है- संजय मांजरेकर

Advertisement

Sanjay Manjrekar and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया। और अब, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि जब सर्वकालिक महान भारतीय कप्तानों के बारे में बात की जाती है, तो उसमे वह विराट कोहली का नाम शामिल नहीं करेंगे।

Advertisement
Advertisement

मांजरेकर ने यह भी कहा कि जहां कपिल देव ने भारत को हीन भावना से उबरने में मदद की, वहीं सौरव गांगुली ने मैच फिक्सिंग के बाद शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। मांजरेकर ने भी सुनील गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा कि वो कप्तानी के मामले में कोहली से बेहतर थे।

न्यूज 18 से बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा कि, “तो जब हम सर्वकालिक महानों के बारे में बात करते हैं, तो इसमें धोनी को नहीं गिना जाना बहुत गलत होगा। कपिल देव ऐसे समय में जब विश्व स्तर पर (भारतीय टीम के लिए) एक हीन भावना थी। मैच फिक्सिंग युग के बाद सौरव गांगुली ने भारत को कई विदेशी जीत दिलाई। सुनील गावस्कर ने भी कुछ ऐसा ही किया था।”

कोहली की कप्तानी को लेकर मांजरेकर ने दिया यह बयान

संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि विराट कोहली ने उदाहरण पेश किया है। मांजरेकर ने भारत के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने और अपने साथ कभी न हारने वाला रवैया लाने के लिए कोहली की प्रशंसा की। हालांकि, मांजरेकर ने कहा कि कोहली कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल में भारतीय टीम के लिए मन मुताबिक परिणाम नहीं ला सके।

कोहली को लेकर मांजरेकर ने कहा कि, “जब आप कोहली को देखते हैं, तो उसके बारे में बहुत सी चीजें पसंद आती हैं क्योंकि वो ऐसा व्यक्ति है जिसने कप्तानी का उदाहरण दिया है। इस सीरीज से पहले वांडरर्स टेस्ट मैच, जब वो एक मुश्किल पिच पर खेले, वहां भारत सीरीज 2-0 से हार गया लेकिन कोहली ने कप्तान के रूप में एक मिसाल कायम की।

उन्होंने कहा कि हम इसे ऐसी पिच के बावजूद जीतना चाहते हैं। इसने भारत का मनोबल ऊंचा रखा। विराट कोहली के साथ आपको यही मिलता है, कभी ना हारने वाला रवैया। लेकिन अंत में आप परिणाम को देखते हैं जो उनके कप्तानी में नहीं आ रहा था।”

Advertisement