Sanjay Manjrekar ने एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रोहित शर्मा व अजीत अगरकर की प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sanjay Manjrekar ने एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए रोहित शर्मा व अजीत अगरकर की प्रशंसा की

21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई थी। 

Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए, 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि टीम की घोषणा होने से पहले बीसीसीआई व टीम इंडिया मैनेजमेंट के बीच काफी चर्चा हुई और 21 अगस्त को कप्तान रोहित शर्मा और चेयरमैन सेलेक्टर्स अजीत अगरकर की मौजूदगी में टीम की घोषणा कर दी गई है।

तो वहीं अब रोहित शर्मा और अजीत अगरकर द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से एशिया कप के लिए टीम की घोषणा की पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने माने क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जमकर तारीफ की है। मांजरेकर का मानना है कि इससे टीम और बाकी सब में पारदर्शिता स्थापित हुई है।

Sanjay Manjrekar ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस काॅन्फ्रेंस को लेकर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- केएल राहुल को टीम में शामिल करने के बाद उसके बारे में जबाव देना महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह चोट से हाल में ही उबरा है।

उसके साथ समस्या हो सकती है, इसलिए उनके पास एक अतिरिक्त विकेटकीपर भी है। टीम की जानकारी को इस तरह से (प्रेस काॅन्फ्रेंस) सबसे सामने रखना जैसी आपको चाहिए। मुझे आशा है कि वह आगे भी ऐसा करते रहेंगे। सभी फैसलों को शानदार वर्णन किया गया। इससे टीम और बाकी सब में पारदर्शिता स्थापित हुई है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप: संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- ‘सेलेक्टर्स को पता है कि वे क्या कर रहे हैं’- अश्विन ने Suryakumar Yadav और Tilak Varma के चयन का समर्थन किया

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन