संजय मांजरेकर ने केकेआर की ऑक्शन रणनीति को लेकर दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने केकेआर की ऑक्शन रणनीति को लेकर दिया बड़ा बयान 

केकेआर ने आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले शार्दुल ठाकुर और लाॅकी फर्ग्यूसन को ट्रेड किया है।

Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले केकेआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय का मानना है कि शार्दुल ठाकुर और लाॅकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों पर खर्च किया गया अधिक पैसा सही है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले सीजन के दौरान शिवम मावी को खरीदने के दौरान वे ओवरबोर्ड हो गए थे।

आईपीएल 2022 में दो बार की चैंपियन केकेआर सातवें स्थान रही थी और आईपीएल के अगले सीजन से पहले केकेआर मैनेजमेंट ने तैयारी करते हुए चंद्रकांत पंडित को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

आगामी सीजन की नीलामी से पहले ही केकेआर ने ट्रेडिंग विंडो के तहत लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और रहमनउल्लाह गुरबाज को 20.75 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। अब 23 दिसंबर को होने वाले आगामी ऑक्शन के लिए केकेआर के पास 7.05 करोड रुपए की राशि बची हुई है।

संजय मांजरेकर ने केकेआर की ऑक्शन रणनीतियों को लेकर सवाल किए

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की नीलामी में केकेआर ने शिवम मावी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीदने में काफी पैसा लगाया था। केकेआर ने पिछले सीजन में मावी को 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था।

जहां मावी छह मुकाबलों में सिर्फ 5 विकेट ले पाए थे और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 10.31 की रही थी। लेकिन अब केकेआर ने आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले दोनों ही खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ऐसे में आगामी ऑक्शन से पहले केकेआर की रणनीतियों को लेकर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि केकेआर का आईपीएल नीलामी में प्रदर्शन लीग के इतिहास में सबसे अच्छा रहा है जैसा कि मुंबई इंडियंस या सीएसके का रहा है। आप पिछले प्रदर्शन को अनदेखा कर सकते हैं, जब केकेआर ने शिवम मावी के लिए 7 करोड़ खर्च किए और फिर उन्हें रिलीज किया, वे थोड़ा ओवरबोर्ड जाते हैं।

मांजरेकर ने आगे कहा, शार्दुल ठाकुर एक आजमाया हुआ खिलाड़ी है। उनका पिछला सीजन उतना खास नहीं था और उनका भारत के साथ सीजन इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन वे ऑलराउंडर के तौर पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वह अंतिम ओवर में गेंदबाजी करता है, वह एक हिट-एंड-मिस है लेकिन मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने उस पर बड़ी कीमत क्यों लगाई। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन उनके साथ थे और फिर उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेला तो मुझे लगता है कि ये एक गैंबल है।

close whatsapp