'बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी...,' रोहित शर्मा को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी…,’ रोहित शर्मा को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। वहीं अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

उनका मानना है कि पिछले कुछ साल पहले जो रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते थे, वे अब तकनीक रूप से काफी मजबूत हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मिचेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी ने अतीत में अपनी गति से रोहित को परेशान किया था, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने उनका सामना किया। और अब बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रोहित की कमजोरी अतीत की बात है।

आप जिस कमजोरी की बात कर रहे हैं वह अतीत की बात है- संजय मांजरेकर

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, आप जिस कमजोरी के बारे में बात कर रहे हैं, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कमजोरी, वह अतीत की बात है। अब नहीं। पिछले दो तीन साल में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई गेंद से वह सहज थे। शाहीन अफरीदी को खतरनाक माना जा रहा था, वह रोहित थे जो फ्रंट फुट पर खेलता था। अब और नहीं। मुझे लगता है कि वह एक अच्छा टेस्ट प्लेयर बन गया है।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, इंग्लैंड से मेरे पास में उनकी एक अविश्वसनीय याद है। जब वह बतौर टेस्ट ओपनर सामने आए और उन्होंने वहां शतक बनाया। उस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उस सीरीज में कितने घंटे बल्लेबाजी की, क्रीज पर उनका टिकना उन्हें टेस्ट में बुलंदियों पर पहुंचा रहा है। यह बिल्कुल अपोजिट रोल है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप में निभाई थी।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें-  SA v IND: टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम में मचा बवाल, पूर्व कप्तान ने आनन-फानन में लिया संन्यास

close whatsapp