निधास ट्राफी में इस खिलाड़ी को सभी मैच खेलते हुयें देखना चाहते है संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

निधास ट्राफी में इस खिलाड़ी को सभी मैच खेलते हुयें देखना चाहते है संजय मांजरेकर

Rishabh Pant (Photo by Pal Pillai/Getty Images for Nissan)
Rishabh Pant (Photo by Pal Pillai/Getty Images for Nissan)

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से वापस आने के बाद अपने अगले दौरे के लिए रवाना हो चुकी है जिसमे उसे श्रीलंका में एक त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का पहला मैच 6 मार्च की शाम को खेला जायेगा जिसमे मेजबान श्रीलंका का सामना भारत के साथ के साथ होगा. भारतीय टीम से इस दौरे पर काफी सारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा और इसी में दो नाम ऋषभ पन्त और मोहम्मद सिराज के है.

संजय मांजरेकर ने दी अपनी राय

संजय मांजरेकर जिन्होंने निधास ट्राफी के लिए चुनी गयीं भारतीय टीम के बारे में अपनी राय देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के एक लेख में लिखते हुए टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की क्योंकी उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर जो तरीका अपनाया था वह उन्हें पसंद नहीं आया था क्योंकी यदि आपको महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा का विकल्प तैयार करना है तो किसी को तैयार करना बेहद जरुरी है जिस कारण मैनजेमेंट को इस बात का ध्यान रखना होगा.

अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है

जब भी महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा घायल होते है तो हम दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को वापस ले आते है इसी पर संजय मांजरेकर ने कहा कि “हमें अब कार्तिक और पार्थिव से आगे देखने की जरूरत है क्योंकी हमारे पास घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है यदि ऋषभ पंत को निधास ट्राफी में सभी मैच खेलने का मौका मिलता है मुझे विश्वास है कि वे प्रभावित करने में जरुर कामयाब होंगे.”

मनीष पाण्डेय भी है प्रतिभाशाली

मनीष पांडेय जो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं का पा रहे उनपर संजय मांजरेकर ने अपने इस कालम में लिखा कि “मनीष एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और मैं उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ना करने पर उन्हें ऐसे नहीं निकाल सकता हूँ जा उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में अफ्रीका के खिलाफ 79 रन की पारी खेली हो भले ही वह अगले मैच में बिल्कुल भी ना चले हो जो स्वभाविक है. वनडे में भी काफी असफल होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 में शतक लगाया था लेकिन वे अपने इस फॉर्म को आगे तक नहीं ले जा सके. लोकेश राहुल के टीम में होने से पाण्डेय के उपर हर समय एक दबाव की स्थिति बनी रहेगी.”

close whatsapp