इन दिनों संजू सैमसन के सितारे बुलंदियों पर, अब इस टीम के बने कप्तान

केरल का पहला मुकाबला 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ अलाप्पुझा में है।

Advertisement

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे शतक लगाया। उन्होंने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। सैमसन के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। अब खबर है कि संजू सैमसन को आगामी रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के पहले दो मैचों के लिए केरल का कप्तान नियुक्त किया गया है,जबकि रोहन कुन्नुम्मल को उनका डिप्टी बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

चयनकर्ताओं ने केरल टीम में विकेटकीपर विष्णु राज के रूप में एक नया चेहरा शामिल किया है। वहीं विष्णु विनोद की वापसी हुई है और स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर सिजोमन जोसेफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल, दोनों अनुभवी स्पिन गेंदबाज को पेशेवर के रूप में टीम में लाया गया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में जलज सक्सेना केरल के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे, उन्होंने 50 विकेट लिए।

केरला का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश से

केरल का पहला मुकाबला 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ अलाप्पुझा में है। इसके बाद 12 जनवरी से गुवाहाटी में असम के खिलाफ मैच होगा। टीम की कमान संजू सैमसन के कंधे पर टिकी हुई है और टीम का लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित करना है। केरल की टीम एलीट ग्रुप बी में मुंबई, बंगाल, आंध्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार जैसी टीमों का सामना करने के लिए तैयार है।

केरल स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल (उपकप्तान), कृष्णा प्रसाद, आनंद कृष्णन, रोहन प्रेम, सचिन बेबी, विष्णु विनोद, अक्षय चंद्रन, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, वैशाख चंद्रन, बासिल थम्पी, विश्वेश्वर ए सुरेश, एमडी निधिश, बासिल एन पी, विष्णु राज (विकेटकीपर)।

कोचिंग स्टाफ: मुख्य कोच- एम वेंकटरमण, सहायक कोच- एम राजा गोपाल

 

ये भी पढ़ें- सभी लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं: मिचेल स्टार्क

Advertisement