टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अपने नाम किया यह शानदार रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अपने नाम किया यह शानदार रिकॉर्ड

इस मैच को भारत ने 42 रनों से अपने नाम किया।

Sanju Samson (Pic Source-X)
Sanju Samson (Pic Source-X)

आज यानी 14 जुलाई को जिंबाब्वे और भारत के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में पांचवा और अंतिम टी20 मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 42 रनों से अपने नाम किया। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे किए। बता दें, अंतिम टी20 में 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। संजू सैमसन ने इस मैच में जिंबाब्वे के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

बता दें, भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ने जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी जड़ा जिसकी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। संजू सैमसन की इस पारी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया

मैच की बात की जाए तो संजू सैमसन के अलावा रियान पराग ने 22 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 26 रनों की आक्रामक पारी खेली। मेजबान की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वो जिंबाब्वे की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमेज पान इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 125 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से Dion Mayers ने 34 रन बनाए। वो जिंबाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फराज अकरम ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि Tadiwanashe Marumani ने भी 27 रन बनाए।

भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-