सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन ने अपने नाम किया यह शानदार रिकॉर्ड
इस मैच को भारत ने 42 रनों से अपने नाम किया।
अद्यतन - जुलाई 14, 2024 9:27 अपराह्न
आज यानी 14 जुलाई को जिंबाब्वे और भारत के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में पांचवा और अंतिम टी20 मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 42 रनों से अपने नाम किया। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे किए। बता दें, अंतिम टी20 में 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। संजू सैमसन ने इस मैच में जिंबाब्वे के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
बता दें, भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ने जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी जड़ा जिसकी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। संजू सैमसन की इस पारी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
300+1 𝘴𝘪𝘹𝘦𝘴 𝘪𝘯 𝘛20𝘴 👏
Samson deposits two 6️⃣s to add a dozen runs to #NewTeamIndia’s total 🙌
Watch #ZIMvIND LIVE on #SonyLIV 🍿 pic.twitter.com/wakEG5HMMy
— Sony LIV (@SonyLIV) July 14, 2024
भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया
मैच की बात की जाए तो संजू सैमसन के अलावा रियान पराग ने 22 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 26 रनों की आक्रामक पारी खेली। मेजबान की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वो जिंबाब्वे की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमेज पान इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 125 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से Dion Mayers ने 34 रन बनाए। वो जिंबाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फराज अकरम ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि Tadiwanashe Marumani ने भी 27 रन बनाए।
भारत की ओर से मुकेश कुमार ने चार विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
cricket newscricket news in hindiजिंबाब्वे बनाम भारत 2024टीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारतभारतीय क्रिकेट टीमसंजू सैमसन
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो