PBKS के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए संजू सैमसन पर लगा जुर्माना

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराया।

Advertisement

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन उनकी टीम की ये पहली गलती है और ऐसे में IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर RR की टीम ये गलती दोबारा करती है तो कप्तान के ऊपर 24 लाख रुपये बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माने के तहत देना होगा।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला 4 घंटे से भी अधिक समय में खत्म हुआ जिस वजह से ये जुर्माना लगाया गया है। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने 2 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी। सैमसन और उनकी टीम का अगला मुकाबला 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। 

सैमसन की टीम ने किया इस मैच में कमाल

संजू सैमसन को भले इस मैच के बाद जुर्माना लगा हो लेकिन उनकी टीम ने PBKS के खिलाफ मैच में हारी हुई बाजी को अपने नाम किया। आखिरी दो ओवरों ने राजस्थान की टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

RR ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 185 रन बनाए थे और पंजाब के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा था। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, टीम को आखिरी 15 गेंदों में 10 रनों की जरुरत थी और वो आसानी से ये मैच जीत रहे थे। लेकिन, इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान और कार्तिक त्यागी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और राजस्थान को रॉयल अंदाज में जीत दिला दी।

मैच के बाद संजू सैमसन ने की गेंदबाजों की तारीफ

मैच जीतने के बाद संजू सैमसन ने अपनी गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “हमने जीतने पर भरोसा रखा था। अंत में मैंने मुस्ताफिजुर और कार्तिक को ओवर दिए और भरोसा रखा। क्रिकेट फनी गेम है और हम मुकाबला करते हुए विश्वास बनाए रखते हैं। मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था और हम मुकाबला करना चाहते थे इसलिए उन दो ओवरों को अंत तक रखा। ईमानदारी से कहूँ तो इस विकेट पर इतना स्कोर कर अच्छा लगा क्योंकि हमारे पास गेंदबाजी है। अगर हम कैच पकड़ते, तो पहले ही मैच जीत जाते।”

Advertisement