गुस्से में हैं आज-कल संजू सैमसन, बल्ला छोड़ क्यों उठा ली अपने हाथों में ये बंदूक? - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुस्से में हैं आज-कल संजू सैमसन, बल्ला छोड़ क्यों उठा ली अपने हाथों में ये बंदूक?

इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगे है संजू सैमसन।

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करता है, जिसका कारण है इस खिलाड़ी को लगातार मौके ना मिलना। इस बीच संजू ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोर ली है, वहीं इस बार उनके खबरों में आने का कारण उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट और ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

क्यों टीम इंडिया से बाहर हुए थे संजू सैमसन?

टीम इंडिया ने इस साल का आगाज लंका के खिलाफ वनडे और टी20 खेलकर किया था,इस दौरान संजू सैमसन को घुटने में चोट लगी थी और वो बीच सीरीज से ही टीम इंडिया से बाहर गए थे। जिसके बाद अब वो फिट हो गए हैं और अब संजू खुद को IPL के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं।

संजू सैमसन के हाथ में ये बंदूक क्या कर रही है?

*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगे है संजू सैमसन।
*इसी कड़ी में संजू ने फैन्स के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट की तस्वीर में संजू शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, किसी पेशेवर शूटर की तरह।
*साथ ही फैन्स को भी संजू की ये तस्वीर आ रही है काफी ज्यादा ही पसंद।

सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का ये पोस्ट हो रहा है काफी ज्यादा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

IPL की तैयारी करने में लगा है अब ये खिलाड़ी

दूसरी ओर अब जल्द ही IPL की शुरूआत होने वाली है, जिसे लेकर संजू ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और वो आए दिन सोशल मीडिया पर अभ्यास के साथ-साथ फिटनेस से जुड़े पोस्ट भी फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं।

फिटनेस पर है पूरा फोकस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)