वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
बहुत ज्यादा ही उदास हैं संजू सैमसन, फोटोशूट के दौरान सारा सच आ ही गया सामने
हाल ही में एशिया कप के लिए हुआ था टीम इंडिया का फोटोशूट।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 12:44 अपराह्न

टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन अपने खेल से ज्यादा, टीम से बाहर रहने के लिए सुर्खियां में रहते हैं। जब भी कोई प्रमुख टूर्नामेंट होता है, तो संजू को टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाता है या फिर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया जाता है। एशिया कर 2023 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसके बाद से ये खिलाड़ी काफी नाराज है।
फैन्स थे काफी ज्यादा ही गुस्सा
एशिया कप 2023 के लिए संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व के खिलाड़ी के तौर पर मौजूद रहेंगे, इस बात से फैन्स में काफी गुस्सा है। फैन्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव या तिलक वर्मा की जगह संजू को प्रमुख टीम में जगह मिलनी चाहिए थी, एक तरफ SKY का वनडे में काफी खराब रिकॉर्ड है और दूसरी तरफ तिलक ने अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
संजू सैमसन अब बस निराश रहने लगे हैं काफी ज्यादा
*हाल ही में एशिया कप के लिए हुआ था टीम इंडिया का फोटोशूट।
*इस फोटोशूट से सामने आई बल्लेबाज संजू सैमसन की भी तस्वीर।
*जहां संजू इस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे काफी ज्यादा ही उदास।
*संजू सैमसन फोटोशूट के दौरान नहीं दे पाए मुस्कान में कोई भी पोज।
फोटोशूट से सामने आई संजू सैमसन की ये वाली तस्वीर
सिराज ने भी पोस्ट की है अपनी कुछ तस्वीरें
बारिश डाल सकती है महामुकाबले में खलल
दूसरी ओर टीम इंडिया को एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच कल यानी की 2 तारीख को खेलने है, जहां ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। लेकिन पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है, जी हां 2 तारीख के दिन पल्लेकेले में बारिश के काफी ज्यादा ही आसार हैं, जिसके कारण मैच रद्द भी हो सकता है। वहीं अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा, लेकिन खिलाड़ियों और फैन्स को निराशा हाथ लगने वाली है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो