Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड
संजू सैमसन को नहीं है इंडिया-पाकिस्तान मैच से मतलब, ये खिलाड़ी अब घूमने में है बिजी
अब एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं संजू सैमसन।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 1:29 अपराह्न

काफी दिनों से टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है उनका वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जाना। दूसरी ओर शायद संजू को इन बातों का फर्क पड़ना बंद हो गया है, जिसका नजारा आए दिन उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
संजू सैमसन हो चुके हैं टीम इंडिया से अलग
एशिया कप 2023 के लिए संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए थे, केएल राहुल शुरूआत के 2 मैच के लिए लंका में मौजूद नहीं थे और संजू उनके बैकअप के तौर पर गए थे। वहीं अब केएल राहुल टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, इसलिए संजू को श्रीलंका से रवाना कर दिया गया है और अब वो आपको एशिया कप में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।
अब किसी से कोई मतलब नहीं है संजू सैमसन को!
*अब एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं संजू सैमसन।
*ऐसे में ये खिलाड़ी लंका से सीधा पहुंच गया है UAE
*आज ही संजू ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर की है पोस्ट।
*इस तस्वीर में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है ये खिलाड़ी।
संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट किया है शेयर
कुछ दिनों पहले वाइफ के साथ क्यूट तस्वीर भी डाली थी
मुश्किल है अब टीम इंडिया में उनका वापसी करना
जी हां, जिस तरह से वनडे क्रिकेट में संजू के बारे में नहीं सोचा जा रहा है, उसे देखकर ये ही लग रहा है कि अब उनका वनडे क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल है। टीम इंडिया के पास फिलहाल विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद हैं, कुछ महीनों में पंत फिट होकर टीम में लौट जाएंगे। ऐसे में संजू सैमसन की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रहे हैं, साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भी बोर्ड अब टीम में अलग-अलग विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देने में लगा है, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में संजू को बेहद शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो