टी20 सीरीज से पहले Sanju Samson ने किया बड़ा काम, Rahul Dravid से लेने पहुंच गए थोड़ा ज्ञान
Rajasthan Royals ने कप्तान Sanju Samson का खास वीडियो किया है शेयर।
अद्यतन - Jan 16, 2025 3:06 pm

Sanju Samson जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे, जहां ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 में सीरीज में खेलते दिखेगा। लेकिन इस सीरीज से पहले संजू एक खास जगह पहुंचे, जहां उनको टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खास ज्ञान दिया है।
साल 2024 में बवाल काट दिया था Sanju Samson ने
जी हां, साल 2024 Sanju Samson के लिए करियर का सबसे शानदार साल रहा था, जहां 2024 में संजू ने टी20 क्रिकेट में बवाल काट दिया था। संजू ने टीम इंडिया से खेलते हुए साल पिछले साल तीन टी20 इंटरनेशनल शतक ठोके थे, एक शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और बाकी के दो शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर लगाए थे।
Sanju Samson अहम सीरीज से पहले पहुंचे Rahul Dravid के पास
*Rajasthan Royals ने अपने कप्तान Sanju Samson का खास वीडियो किया है शेयर।
*जहां इस वीडियो में RR टीम के High Performance Centre में पहुंचे हैं संजू।
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले किया संजू ने नेट्स में काफी अभ्यास।
*साथ ही इस दौरान उन्होंने की कोच Rahul Dravid से मुलाकात और ली अहम टिप्स भी।
Rahul Dravid से की Sanju Samson ने मुलाकात
RR टीम ने शेयर की थी एक स्पेशल तस्वीर भी
बड़ी खबर आ रही है संजू को लेकर
भले ही संजू टीम इंडिया से लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर एक बडी़ रिपोर्ट सामने आ रही है, इस रिपोर्ट पर दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू का चयन शायद टीम इंडिया में ना हो। जिसका कारण उनका विजय हजारे ट्रॉफी ना खेलना बताया जा रहा है, ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है। वैसे इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगा, वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।