संजू सैमसन को मिली है केरल टीम की कमान

संजू सैमसन होंगे केरल टीम के कप्तान।

Advertisement

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के लिए सभी टीमों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, इसी बीच केरल ने भी अपनी टीम का ऐलान करते हुए संजू सैमसन को कप्तान बनाया है। टी-20 फॉर्मेट का ये टूर्नामेंट भारत में खासा मशहूर है, साथ ही इस ट्रॉफी से अगले स्टार खिलाड़ी मिलते हैं। इससे पहले कई और टीमों की कमान स्टार खिलाड़ियों को मिल चुकी है।

Advertisement
Advertisement

मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2022 की नीलामी से ठीक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का आयोजन हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले कई बार मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिला है, वहीं संजू भी इस टूर्नामेंट के जरिए एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले भी संजू को टीम इंडिया में कई मौके मिले थे लेकिन वो उसे नहीं भुना पाए। साथ ही इस बार उन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम की भी कप्तानी की थी, साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी शानदार रही थी।

*संजू सैमसन होंगे केरल टीम के कप्तान।
*वहीं सचिन बेबी को बनाया गया है उपकप्तान।
*केरल क्रिकेट बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों के नाम का किया है ऐलान।
*टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप D में हैं केरल टीम।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल टीम

संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी (उपकप्तान), रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, बासिल थम्पी, सिजोमन जोसेफ, वत्सल गोविंद, पीके मिधुन, एस मिधुन, रोहन कुन्नुमल, रोजित गणेश, शराफुद्दीन, विश्वसर सुरेश, मनु कृष्णन, एमएस अखिल, अब्दुल बसिथ, वैशाख चंद्रन।

केरल टीम के मैच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में

मैच 1, नवंबर 4 – केरल बनाम गुजरात

मैच 2, नवंबर 5 – केरल बनाम बिहार

मैच 3, नवंबर 6 – केरल बनाम रेलवे

मैच 4, नवंबर 8 – केरल बनाम असम

मैच 5, नवंबर 9 – केरल बनाम मध्य प्रदेश

Advertisement