अगर संजू सैमसन ने नहीं मानी पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी की ये सलाह, तो बर्बाद हो जाएगा उनका करियर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर संजू सैमसन ने नहीं मानी पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी की ये सलाह, तो बर्बाद हो जाएगा उनका करियर

वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं है संजू सैमसन का नाम।

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने संजू सैमसन को स्पेशल टैलेंट बताया है। लेकिन इसके बावजूद सैमसन को लगातार टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इसके एक कारन यह भी हो सकता है कि वो लगातार टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। जहां तक ​​भारतीय टीम में चयन की बात है तो केरल का यह क्रिकेटर हमेशा स्क्वॉड मौजूद रहता है। लेकिन प्लेइंग XI में उन्हें जगह नहीं मिली है।

हाल ही में मेन्स सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया वहां भी सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। उनसे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल को टीम में चुना गया। संजू मौजूदा एशिया कप के लिए चोटिल केएल राहुल के कवर के तौर पर ट्रेवलिंग रिजर्व भी थे। हालांकि जैसे ही केएल राहुल पूरी तरह से फिट हुए, संजू सैमसन को वापस घर भेज दिया गया।

संजू सैमसन को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया हैरान करने वाला बयान

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में संजू के खिलाफ कई मौकों पर खेला है, उन्होंने सैमसन की उस पारी को याद किया जहां वो 92 रनों की पारी खेलकर उनकी टीम को खूब परेशान किया था। डिविलियर्स ने संजू की सराहना की और कहा कि उनमें बहुत सारी प्रतिभा है लेकिन उन्हें केवल वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप खेलने के दबाव के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है।

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि, “मैं आरसीबी के लिए चिन्नास्वामी में उन्हें नाबाद 92 रन बनाते हुए देख रहा था। गेंद हर जगह उड़ रही थी। उन्हें पारंपरिक क्रिकेट और तकनीक भी मिली है जहां वह सीधे बल्ले से खेलते हैं, और अच्छा खेलते हैं।” उनके पास अच्छा पुल और हुक शॉट है। उनके पास सब कुछ है।

अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि भारत पर विश्व कप जीतने का भारी दबाव होगा, खासकर क्योंकि वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। इसी बीच डिविलियर्स ने रोहित शर्मा और उनकी टीम को सलाह दी है कि वह टूर्नामेंट के दौरान निडर क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत की टीम अविश्वसनीय है, वास्तव में बहुत मजबूत है। भारत के लिए मेरी एकमात्र चिंता घर पर खेलना है। टीम इंडिया पर ​​भारी दबाव होगा।

मेरी राय में यही एकमात्र बड़ी बाधा है। लेकिन अगर वे इससे छुटकारा पा सकते हैं और बस खुद को मुक्त कर सकते हैं, मुझे भारत के लिए कोई समस्या नहीं दिखती। आप जिसे नियंत्रित कर सकते हैं उसे नियंत्रित करें। लेकिन निडर होकर चलें। मैं भारतीय टीम के लिए निडर शब्द की तलाश कर रहा हूं। यदि वे ऐसा कर सकते हैं, तो वे ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या अपने बयान से टीम इंडिया को डराना चाहते हैं शाहीन अफरीदी?

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन