पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हसन अली की फॉर्म वापसी का ठोका दावा

हसन अली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2016 में किया था और तबसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए वह 126 मुकाबले खेल चुके हैं।

Advertisement

Hasan Ali. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने हसन अली की बढ़ाई करते हुए उन्हें ‘मैच जिताऊ खिलाड़ी’ कहा है। मुश्ताक ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौके देगा। बता दें, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज की तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 8 जून से शुरू हो रही है।

Advertisement
Advertisement

सकलैन मुश्ताक की मानें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हसन अली एक नई शुरुआत करेंगे। अली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2016 में किया था और तब से अभी तक अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए वह 126 मुकाबले खेल चुके हैं। हेड कोच का मानना है कि सभी खिलाड़ी काफी दमदार हैं और इसी वजह से इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।

मुझे पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वेस्टइंडीज को 3-0 से मात देगी: सकलैन मुश्ताक

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस सीरीज के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और अपनी योजनाओं के तहत प्रदर्शन करेंगे। सपोर्ट स्टाफ भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान ने अपनी पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में 2-1 से जीती थी। अभी तक पाकिस्तान वर्ल्ड कप सुपर लीग में 6 मुकाबले जीत चुकी हैं वहीं इतने ही मुकाबले हारी भी हैं। वेस्ट इंडीज अंक तालिका में 8 जीत और 10 हार के साथ चौथे पायदान पर है।

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, हसन एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो एक नई शुरुआत करेंगे। सभी खिलाड़ी काफी दमदार हैं और हम कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर बाकी खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका देंगे।

वेस्टइंडीज टीम भी काफी ताबड़तोड़ टीम है और वह भी पूरी तैयारी के साथ इस सीरीज को खेलने के लिए आएगी। हमने अभी अपना पूरा होमवर्क उनके ऊपर नहीं किया है लेकिन मुझे पूरा भरोसा कि हम उनको 3-0 से मात देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और योजना के तहत ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि सपोर्ट स्टाफ भी खिलाड़ियों के तहत अपनी रणनीति बना रहे हैं।

Advertisement