वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की घरेलू सीरीज में पाकिस्तानी मुख्य कोच की भूमिका में दिखेगा यह पूर्व खिलाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Advertisement

Pakistan. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तानी टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है, जिसके बाद उसे घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 दिसंबर से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान अंतरिम मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किए गए सकलैन मुश्ताक को इस सीरीज के लिए इसी भूमिका को देने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सकलैन मुश्ताक को टीम का अगला मुख्य कोच बनाने का फैसला किया। जो इससे पहले नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में हेड ऑफ इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट की पोजीशन पर थे।

वहीं अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के एक ऑफीशियल के अनुसार जो जियो न्यूज ने जानकारी दी उसमें सकलैन मुश्ताक को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में रखने का फैसला किया गया है।

सकलैन मुश्ताक अपने समय के काफी शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक माने थे। जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। सकलैन के नाम पर 208 टेस्ट विकेट जबकि 288 वनडे विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। इससे पहले सकलैन मुश्ताक, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी या सलाहाकार की भूमिका को भी निभा चुके हैं।

PCB को अभी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच को लेकर फैसला करना है

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच के तौर पर जहां सकलैन मुश्ताक को नियुक्त किया था। वहीं बल्लेबाजी कोच के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और गेंदबाजी कोच के तौर पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर को नियुक्त किया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को अगले बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच को लेकर ऐलान करना बाकी है।

जिसको लेकर PCB की तरफ से जानकारी दी गई कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड साल 2022 के मार्च महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे से पहले एक फुल टाइम मुख्य कोच के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का ऐलान कर देगा।

Advertisement