अब किस गम में डूबे हैं बल्लेबाज सरफराज खान, लगा रहे हैं सपने देखने से जुड़ी इंस्टा स्टोरी
सुशांत सिंह राजपूत का एक डायलॉग सरफराज ने लगाया इंस्टा स्टोरी पर।
अद्यतन - जुलाई 27, 2023 4:00 अपराह्न

जब भी किसी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला होता है, सभी को लगता है की इस बार जरूर सरफराज खान का चयन हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है और सरफराज के साथ-साथ उनके फैन्स को भी निराशा ही हाथ लगती है, इस बीच ये बल्लेबाज इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना दुख फैन्स के साथ शेयर करता ही रहता है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी सरफराज खान को लेकर
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए भी सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, जिसके बाद इस बल्लेबाज को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी। इन रिपोर्ट्स की माने तो बल्लेबाज को लेकर BCCI अधिकार ने एक बयान दिया था, जहां इस बयान में बोला गया था की सरफराज को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है और बोर्ड इस खिलाड़ी के जश्न मनाने के तरीके से नाराज है। दरअसल, बल्लेबाज ने शतक बनाने के बाद मैदान पर मौजूद एक सेलेक्टर को उंगली दिखाई थी।
सरफराज खान लगा रहे हैं उदासी भरी इंस्टा स्टोरी
*सुशांत सिंह राजपूत का एक डायलॉग सरफराज ने लगाया इंस्टा स्टोरी पर।
*सुशांत बोल रहे हैं- बड़े-बड़े सपने देखता हूं, लेकिन पूरा करने का मन नहीं करता।
*टीम इंडिया में चयन ना होने पर काफी दुखी चल रहे हैं सरफराज खान।
*इसलिए ऐसी स्टोरी लगाकर अपनी भावना फैन्स के साथ शेयर कर रहा है बल्लेबाज।
दिल बेचारा फिल्म का सीन लगाया था सरफराज खान ने स्टोरी में
कुछ दिनों पहले ये बल्लेबाज कर रहा था स्पेशल अभ्यास
दिलीप ट्रॉफी में फ्लॉप साबित हुए थे सरफराज
हाल ही में दिलीप ट्रॉफी खेली गई थी, जहां इस साल ये खिताब साउथ जोन के नाम रहा था। वहीं सरफराज ने वेस्ट जोन से ये ट्रॉफी खेली थी, लेकिन टूर्नामेंट में ये बल्लेबाज फेल हुआ था बल्ले से। सरफराज ने 2 मैचों में सिर्फ और सिर्फ 54 रन ही बनाए थे और उनका उच्च स्कोर 48 रन था।