रणजी ट्रॉफी 2022-23: सरफराज खान ने लगाया एक और रणजी शतक, तो कोच अमोल मजूमदार हुए नतमस्तक - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2022-23: सरफराज खान ने लगाया एक और रणजी शतक, तो कोच अमोल मजूमदार हुए नतमस्तक

सरफराज खान ने जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अपना तीसरा शतक लगाया।

Sarfaraz Khan and Amol Muzumdar (Image Source: BCCI Domestic Twitter Screengrab)
Sarfaraz Khan and Amol Muzumdar (Image Source: BCCI Domestic Twitter Screengrab)

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इस समय जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में शानदार फॉर्म में हैं। सरफराज ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के टेस्ट स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के कुछ दिनों बाद जारी रणजी ट्रॉफी में एक और शतक लगाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को मुहंतोड़ जवाब दिया है।

यह इस सीजन में 25-वर्षीय बल्लेबाज का तीसरा शतक था, जो उन्होंने 17 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन के अंतिम सत्र में जड़ा था। आपको बता दें, मुंबई बनाम दिल्ली रणजी ट्रॉफी 2022-23 मुकाबले में सरफराज खान को दो बार जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया, और 155 गेंदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 125 रनों की शानदार पारी खेली।

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक

दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत ने टी ब्रेक से ठीक पहले एक स्टंपिंग अवसर गंवाने से पहले सरफराज को दो बार जीवनदान दिया था, जिसके चलते वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपना 13वां शतक लगा पाए। सरफराज खान के शतक के बदौलत मुंबई टीम दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 293 रन बना पाई।

इस बीच, इस शतक का जश्न जिस तरह से सरफराज ने सेलिब्रेट किया, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह एक अलग ही अंदाज में खुश नजर आ रहे हैं, वहीं मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने भी उन्हें सलाम करते हुए अपनी कैप उतारी। बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो में देखा जा सकता कि कैसे सरफराज खान ने शतक पूरा होने के बाद जोर से दौड़ लगाते हुए दहाड़ लगाई और फिर आक्रामक अंदाज में खुशी से झूमते हुए नजर आए।

सफराज ने जोर से दहाड़ लगाने के बाद अपना सिग्नेचर थाई सेलिब्रेशन किया, और इस दौरान मुंबई के बल्लेबाज के चेहरे पर जुनून और खुशी साफ-साफ नजर आ रही थी। वहीं दूसरी ओर, फील्ड से बाहर खड़े लोग उनके लिए तालियां बजा रहे थे, जबकि कोच अमोल मजूमदार ने खास अंदाज में दाएं-हाथ के बल्लेबाज की सराहना की।मजूमदार ने अपने सिर से कैप को ग्राउंड की ओर दिखाते हुए उनकी पारी को सलाम किया।

यहां देखिए वीडियो

close whatsapp