सरफराज के आउट होने के बाद ऐसा क्या हुआ कि सुनील गावस्कर को याद आए डॉन ब्रैडमैन

धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए

Advertisement

Sunil Gavaskar and Sarfaraz Khan (Photo Source: X/Twitter)

टेस्ट में डेब्यू के बाद से सरफराज खान का अच्छा प्रदर्शन जारी है। उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन अर्धशतकीय पारी खेली। यह पांच पारियों में उनका तीसरा अर्धशतक है। लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन और काफी इंतजार के बाद सरफराज खान ने राजकोट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। फिर दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक बनाया।

Advertisement
Advertisement

वहीं धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक सिक्स लगाया। हालांकि, जब ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे, तो शोएब बशीर का शिकार बने।

इससे पहले सरफराज और देवदत्त पडिक्कल ने 97 रनों की साझेदारी की। सरफराज के आउट होते ही भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। इस बीच सरफराज खान जिस तरह से आउट हुए, उससे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं।

सीजन की पहली गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं- सुनील गावस्कर

गावस्कर ने जियो सिनेमा पर कमेंट्री के दौरान कहा, गेंद ऊपर पिच हुई थी, यह उस शॉट के लिए पर्याप्त रूप से शॉर्ट नहीं था। लेकिन इसके लिए गए और विकेट खोकर कीमत चुकाई। मेरा मतलब है कि आप टी ब्रेक के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं। अपने आप को थोड़ा समय दें।

उन्होंने आगे कहा कि, डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था कि, हर गेंद जिसका मैं सामना करता हूं, भले ही मैं 200 पर हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं 0 पर हूं। और यहां (सरफराज) सीजन की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं।

धर्मशाला टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत

मुकाबले की बात करें तो खेल के दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने शतक लगाते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 बना लिए हैं और इंग्लैंड पर उसकी कुल बढ़त 255 रनों की हो चुकी है।

Advertisement