Team India में एक HAT को लेकर मचा हाहाकार, सरफराज खान ने दिया वाशिंगटन को ‘सुंदर’ नाम
Team India के वीडियो में Washington Sundar देख रहे थे एक Hat
अद्यतन - Dec 3, 2024 12:57 pm

पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद Team India उत्साह से लबरेज हैं, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों की खुशी भी अलग लेवल पर नजर आ रही है। जिसका नजारा टीम के सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जहां एक खास वीडियो शेयर किया गया है और उस वीडियो से एक HAT सुर्खियां बटोर रही है।
उस वीडियो में क्या-क्या दिखाया गया है
Team India के सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, वो टीम के एडिलेड यात्रा करने का है। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा Chill मूड में नजर आए, साथ ही वीडियो के शुरूआत में यशस्वी जायसवाल एक जगह फंस गए थे और शुभमन गिल उसका मजाक उड़ाते हुए दिखे इस वीडियो में। साथ ही सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी दिखी और हर कोई पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए उत्साहित है।
Team India के खिलाड़ी और इस HAT की कहानी
*Team India के वीडियो में Washington Sundar देख रहे थे एक Hat।
*सुंदर ने पहनी वो Hat, तो सरफराज बोले-भाई Mogambo लगे रहे हो आप।
*तो सुंदर बोले जादूगर लग रहा हूं, इस दौरान उन्होंने अलग-अलग Hat पहनी थी।
*जिसके बाद आखिर में इस स्पिन गेंदबाज ने खरीद ही ली एक Hat।
एक जनजर डालते हैं Team India के इस वीडियो पर
पिंक बॉल से हुए अभ्यास मैच को धाकड़ तरीके से जीता था टीम ने
ऑस्ट्रेलिया टीम से आई एक और बड़ी खबर
पिंक बॉल टेस्ट के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा था, जहां हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं चोट के कारण। वहीं अब मेजबान टीम के खेमे से एक और खबर आ रही है, जो टीम के प्रमुख बल्लेबाज से जुड़ी है। इस खबर के तहत पिंक बॉल टेस्ट से पहले नेट सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए और अब उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार एक गेंद उनके दाएं हाथ की उंगलियों पर जाकर लगी और उसके बाद वो काफी ज्यादा दर्द में नजर आए।