"पता नहीं चयनकर्ता और कप्तान के दिमाग में क्या चल रहा है?"- सरफराज खान को मौका न मिलने पर नाराज हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन - क्रिकट्रैकर हिंदी

“पता नहीं चयनकर्ता और कप्तान के दिमाग में क्या चल रहा है?”- सरफराज खान को मौका न मिलने पर नाराज हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सरफराज खान का प्रदर्शन रहा है शानदार।

Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)

बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया, जिस टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना चुकी है। आपको बता दें कि, आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू किया।

वहीं भारत के होनहार युवा खिलाड़ी सरफराज खान जो घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं उन्हें अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। जब इस सीरीज के लिए टीम का चयन हुआ था तब स्क्वॉड में सरफराज खान का नाम नहीं देखकर फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि सरफराज खान टेस्ट क्रिकेट खेलने के पूरे योग्य है।

सरफराज को जल्द ही मौका मिलेगा- मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय युवा खिलाड़ी सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस साल खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के 6 मैचों में सरफराज ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए कई अच्छी पारियां खेली है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सरफराज खान के टेस्ट टीम का हिस्सा ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

अजहरुद्दीन का कहना है कि सरफराज टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए पूरी तरह से योग्य है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक साक्षत्कार में अजहरुद्दीन ने कहा है कि, “मुझे यकीन है कि सरफराज खान को मौका मिलेगा, ऐसा नहीं है कि उन्हें मौका नहीं मिलेगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं या कप्तान के दिमाग में क्या हैं। उन्होंने हाल के दिनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।”

सूर्यकुमार यादव जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया, लेकिन वहां वो एक पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाए। सूर्या के डेब्यू पर बात करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी के मैचों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया हैं, इसलिए मैं उन्हें टेस्ट मैच में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।”

close whatsapp