सरफराज खान को टीम इंडिया से मतलब नहीं है शायद!

भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा भी सपना है- सरफराज खान।

Advertisement

Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)

इन दिनों सरफराज खान का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसका कारण है घरेलू क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी और रणजी सत्र में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाना। इस बीच अब सरफराज खान ने टीम इंडिया में डेब्यू करने को लेकर अपनी राय रखी है, जो हैरान करने वाली है।

Advertisement
Advertisement

इस रणजी सत्र में छा गए सरफराज खान

दूसरी ओर इस रणजी सत्र में सरफराज खान का बल्ला जमकर बोला, जहां इस सीजन खान ने अपने बल्ले से सबसे ज्यादा 982 रन बनाए। इस दौरान खान ने कुल 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।

सरफराज खान की टीम इंडिया को लेकर सोच काफी अलग है

*’भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा भी सपना है’।
*मैं उस उम्मीद में खेलता हूं की हर दिन के साथ खेल अच्छा होता जाए-खान।
*जब मेरी किस्मत में होगा, मैं टीम इंडिया के लिए खेल लूंगा-सरफराज खान।
*खान बोले- जब मुकाबले नहीं होते तो मैं अपनी फिटनेस पर फोकस करता हूं।

सोशल मीडिया पर रणजी से जुड़ा सरफराज खान का पोस्ट

किस टीम से खेलते हैं IPL?

सरफराज खान इस IPL सीजन दिल्ली टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। लेकिन उसके बावजूद उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास किया, साथ ही IPL के दौरान भी खुद को रणजी सत्र के लिए तैयार करते रहे।

फिटनेस को लेकर आए थे निशाने पर

जब ये युवा बल्लेबाज IPL में RCB की तरफ से खेलता था, तो उनकी फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे और विराट कोहली भी इस खिलाड़ी के वजन नाखुश थे। जिसके बाद RCB टीम ने इस खिलाड़ी से किनारा कर लिया था।

Advertisement