रविचंद्रन अश्विन का भी यही मानना सरफराज खान का भारतीय टीम में जल्द से जल्द हो चयन

इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने 6 मुकाबलों में 3 शतक की मदद से 556 रन बनाए हैं।

Advertisement

Sarfaraz Khan and Ravi Ashwin (Pic Source-Twitter)

भले ही सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कमाल का रहा हो लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा। बता दें, इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने 6 मुकाबलों में 3 शतक की मदद से 556 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इसके बावजूद उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। तमाम लोग इस बात से काफी हैरान हैं कि आखिर क्यों इतनी अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद सरफराज को चयनकर्ता भारतीय टीम में शामिल नहीं करना चाह रहे हैं।

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा है। रविचंद्रन अश्विन की मानें तो युवा बल्लेबाज को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका राष्ट्रीय टीम में चयन हो रहा है या नहीं।

सरफराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘सरफराज खान के लिए मैं कहां से बोलना शुरू करूं। इस चीज को लेकर काफी लोग बोल रहे हैं कि उनका चयन क्यों नहीं हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि वो अपने चयन को लेकर इतना नहीं सोच रहे हैं। 2019-20 सत्र में उन्होंने 900 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने 2021-21 सत्र में फिर से 900 रन बनाए। इस सत्र में उन्होंने लगभग 600 रन बना लिए हैं।’

अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘सरफराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। उनका औसत भी 100 के पार है और स्ट्राइक रेट भी कमाल का है। सरफराज खान चयनकर्ताओं के दरवाजे को सिर्फ ठोक नहीं रहे उसे पूरी तरह से जला रहे हैं। चयनित ना होने के बावजूद उन्होंने मुंबई के लिए दिल्ली के खिलाफ काफी शानदार पारी खेली हालांकि मुंबई वो मुकाबला हार गई।’

सरफराज खान के चयन को लेकर सुनील गावस्कर ने भी चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है कि सरफराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पतले खिलाड़ी चाहिए तो वो फैशन शो में जाकर किसी मॉडल को चुन सकते हैं।

गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया कि, ‘सरफराज खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। अगर आपको पतले लड़के चाहिए तो आप फैशन शो में जाकर मॉडल को चुन सकते हैं और उन्हें गेंद और बल्ला दें सकते हैं। आपके पास सभी तरह के क्रिकेटर हैं और आपको उनका मोटापा नहीं देखना चाहिए बस यह देखना चाहिए कि उन्होंने कितने रन बनाए हैं या विकेट लिए हैं।’

Advertisement