ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल सरफराज खान हुए टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल सरफराज खान हुए टीम से बाहर

ईरानी कप 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच ग्वालियर में खेला जाएगा।

Sarfaraz Khan (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan (Photo Source: Twitter)

युवा खिलाड़ी सरफराज खान, जो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके ऊपर अब तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भरोसा नहीं दिखाया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि सरफराज खान ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। लेकिन उंगली की चोट के कारण सरफराज खान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सरफराज खान ईरानी कप से हुए बाहर

ईरानी कप 2023 में रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला था लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के चलते यह ग्वालियर में शिफ्ट कर दिया गया। इस मैच के लिए BCCI ने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन स्क्वॉड को देखने के बाद जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा था वो था सरफराज खान का टीम में शामिल ना होना।

सोशल मीडिया में फैंस इस बात को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए थे कि भारतीय बोर्ड की तरह अब रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी सरफराज खान को नजरअंदाज किया है। लेकिन सरफराज खान के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह अब सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज खान डीवाई पाटिल टी-20 कप के मैच के दौरान विकेट कीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

सरफराज खान यश धूल द्वारा किए गए थ्रो को पकड़ रहे थे, जिस दौरान उन्हें चोट लगी। इस चोट के कारण सरफराज खान कम से कम 10 दिनों तक एक्शन से बाहर रहेंगे। सरफराज इस वक्त कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित फिटनेस कैंप में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

रेस्ट ऑफ इंडिया का फुल स्क्वॉड ईरानी कप के लिए

मयंक अग्रवाल (कप्तान), सुदीप कुमार, यश्सवी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतित सेठ, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मयंक मारकण्डे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बी इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश धूल।

close whatsapp