सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
रावलपिंडी में बांग्लादेश की फील्डिंग का उड़ा जमकर मजाक, सऊद शकील ने भागकर पूरे किए चार रन, यहां देखें वीडियो
पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
अद्यतन - अगस्त 22, 2024 6:51 अपराह्न
इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट 16 रन पर ही खो दिए थे। हालांकि, सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
इस बीच पहले टेस्ट के खेल के दूसरे दिन बांग्लादेश की खराब फील्डिंग की वजह से सऊद शकील ने चार रन भाग कर पूरे किए। यह देखने को मिला पाकिस्तान की पारी के 48वें ओवर में। नाहिद राणा ने सऊद शकील को फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसको पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मिड-ऑफ की ओर खेला। शोरीफुल इस्लाम जो मिड-ऑफ में फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन गेंद को वो सही तरीके से पकड़ नहीं पाए। हालांकि, इससे गेंद की गति कम हो गई।
गेंद बाउंड्री तक नहीं गई और बांग्लादेशी फील्डर ने गेंद पकड़ने के लिए दौड़ लगाई। सऊद शकील ने इस दौरान दौड़ कर चार रन पूरे कर लिए। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना के वीडियो को साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘ऐसा बार-बार देखने को नहीं मिलता है… और सऊद शकील ने चार रन पूरे किए।’
यहां देखें वीडियो:
Don't see this often… An all run 4️⃣ for @saudshak! #PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/uK1N3oU9HP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
सऊद शकील के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। खेल के दूसरे दिन उन्होंने शानदार शतक लगाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। खेल के पहले दिन की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ दो रन बनाए, जबकि शान मसूद 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने मेजबान टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और वो इसमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे। बांग्लादेश को अगर मैच में वापसी करनी है, तो उन्हें यहां से लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे।
cricket newscricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशसऊद शकील
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो