स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के तनिष्क गावटे ने ठोंक डाले नाबाद 1045 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के तनिष्क गावटे ने ठोंक डाले नाबाद 1045 रन

Tanishq Gavate
Tanishq Gavate (Photo Source: Twitter)

 

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आए दिन तरह तरह के रिकॉर्ड बनते है फिर चाहे वो घरेलू क्रिकेट में बने या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर। रिकॉर्ड कभी कोई स्टार दिग्गज खिलाड़ी बना जाता है तो कभी स्थानीय स्कूल टूर्नामेंट का खिलाड़ी। एक ऐसा ही शानदार रिकॉर्ड बनाया है मुंबई के छात्र तनिष्क गावटे ने। नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के  तनिष्क गावटे ने नाबाद 1045 रन बनाये।

गावटे के कोच ने यह दावा किया है कि तनिष्क ने दो दिन में यह स्कोर बनाया। गावटे के कोच मनीष ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया। गावटे ऐसे मैदान पर खेल रहे थे जिसके जिस ग्राउंड में लेग साइड की बाउंड्री 60-65 यार्ड्स जबकि ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड्स की है।। तनिष्क गावटे ने अपनी पारी में 149 चौके और 67 छक्के शामिल हैं।

तनिष्क के कोच ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल और खुद मनीष ने किया था। हालांकि, इस संबंध में मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट को उसकी तरफ से मान्यता नहीं दी गई है। कोच ने दावा किया है कि इस मैच में लेदर की बॉल का इस्तेमाल किया गया था।

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी स्कूली छात्र ने ऐसा कारनाम किया हो। इससे पहले भी मुंबई के एक लोकल टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था जो एक विश्व रिकॉर्ड साबित हुआ था। प्रणव ने 16 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के मैच में नाबाद 1009 रनों (323 गेंदें, 59 छक्के, 129 चौके) की लाजवाब पारी को खेली थी।

close whatsapp