ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
2 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जाना है।
अद्यतन - फरवरी 2, 2023 1:37 अपराह्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय त्रिकोणीय सीरीज के साउथ अफ्रीका में है। जहां इस ट्राई सीरीज में भारत के अलावा वेस्टइंडीज व साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है। बता दें कि इस ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 2 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है।
लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महिला टीम की खिलाड़ी जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे महिला टीम ने इस ट्राई सीरीज का फाइनल मैच जीत लिया है।
2 फरवरी को खेला जाना है फाइनल मैच
*ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है भारतीय महिला टीम
* ट्राई सीरीज के खिताब के लिए भारत और साउथ अफ्रीका में होगी भिड़त
*फाइनल मैच से पहले ही भारतीय महिला टीम का सेलेब्रेशन वीडियो हुआ वायरल
भारतीय महिला टीम की वायरल हुई वीडियो
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में राजेश्वरी गायकवाड़ के अलावा जेमिमा राॅड्रिजस, पूनम यादव, स्नेह राणा और भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना भी नजर आ रही है। बता दें कि वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 30 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
देंखें भारतीय महिला टीम का वायरल वीडियो
फाइनल मैच के लिए एक दम तैयार ही टीम इंडिया
बता दें कि ट्राई सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला टीम फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने की ओर देखेगी। ट्राई सीरीज में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना उपकप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टाॅप थ्री में हैं। तो वहीं फाइनल मैच में दोनों खिलाडियों से ऐसी ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।