दूसरे टी-20 मैच में 4 खिलाड़ियों के डेब्यू करने पर कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से 4 खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्यू।

Advertisement

Rahul Dravid. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर गए राहुल द्रविड़ के अनुसार, इस सीरीज में टीम में शामिल प्रत्येक सदस्य ने अपनी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की की है। उनका यह बयान दूसरे टी-20 मैच में कोरोना संक्रमण के चलते 8 प्रमुख खिलाड़ियों के आइसोलेशन के बाद आया जिसमें वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisement
Advertisement

25 सदस्यों के साथ श्रीलंंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम ने यह कल्पना नहीं की थी कि उसे अपनी अंतिम एकादश का चयन करने के लिए ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए हम कोरोना महामारी को दोषी ठहरा सकते हैं जिससे भारतीय टीम मैनेजमेंट को अंतिम एकादश में चयन करने के लिए सही बल्लेबाजों को लेकर यह मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, इस सीरीज में 27 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच खेला जाना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या के मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे 1 दिन के लिए टालने का फैसला किया गया। वहीं, क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में आने वाले हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया गया है।

सभी ने अपनी जगह को कमाया है: राहुल द्रविड़

दूसरे टी-20 मैच की शुरुआत होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि भारतीय टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जो इस मैच में खेलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा वनडे सीरीज में भी किया था और यहां भी इस हालात में हमें ऐसा करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि यदि आप भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं तो आप अंतिम 11 में खेलने का पूरा हक रखते हैं।

मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का चयन बैंच पर बैठने के लिए या फिर यहां छुट्टियां मनाने के लिए किया है। आप इस दौरे पर चुने गए सभी 20 खिलाड़ियों के अनुभव को देखेंगे तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद ही उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया।

यहां पर देखिए राहुल द्रविड़ के उस बयान को

Advertisement