भारतीय क्रिकेट में आना वाला है नया भूचाल, T20Is में रोहित और कोहली को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं सेलेक्टर्स

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शायद ही चुने जाएं विराट कोहली

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम का हाल में ही समाप्त हुआ साउथ अफ्रीका दौरा एक अच्छे नोट पर समाप्त हुआ है। बता दें कि इस दौरे की टेस्ट सीरीज के दौरान केप टाउन टेस्ट मैच को जीतकर टीम ने इतिहास अपने नाम किया है। तो वहीं अब एक बार फिर से रेड बाॅल क्रिकेट के बाद व्हाइट बाॅल क्रिकेट में भारतीय टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य अधर में हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट की दिल और धड़कन कहे जाने वाले रोहित और कोहली ने नवंबर 2022 में भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। लगभग 1 साल से दोनों खिलाड़ियों ने कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है।

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने इस साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है। तो वहीं अब सवाल उठता है कि क्या भारतीय टीम के सेलेक्टर्स दोनों खिलाड़ियों को चुनने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि हाल के समय में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित का स्थान टी20 क्रिकेट में खतरे में नहीं है, क्योंकि वह वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा चोटिल हार्दिक पांड्या की भी जगह कंफर्म मानी जा रही है। लेकिन ऐसा विराट कोहली के साथ नहीं हैं।

कोहली की हो सकती है टी20 से छुट्टी

तो वहीं पीटीआई की ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोहली का स्ट्राइक रेट एक बड़ा कारण है, और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति रोहित और कोहली को एक साथ टीम में लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से बातचीत की और दोनों ने खुद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध करार दिया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या कोहली को भारत के लिए टी20 क्रिकेट में जगह मिलती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- ICC टूर्नामेंट्स ना जीतने पर भारतीय टीम की आलोचना करने वाले माइकल वाॅन की अश्विन ने लगाई क्लास

Advertisement