भारतीय टीम से जल्द बुलावा मिल सकता है अंडर-19 कप्तान यश ढुल को - विनोद कांबली - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम से जल्द बुलावा मिल सकता है अंडर-19 कप्तान यश ढुल को – विनोद कांबली

दिल्ली और तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की तरफ से खेल रहे यश ढुल ने 113 रनों की शानदार पारी खेली।

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले यश ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी से पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली काफी प्रभावित हुए। उनके अनुसार अगर यश रणजी और आईपीएल में ऐसे प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का जल्द ही मौका मिलेगा। दिल्ली की तरफ से खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने तमिलनाडु के खिलाफ 16 चौकों की मदद से शानदार 113 रन बनाये।

हाल ही में इस खिलाड़ी ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर भारत को पांचवा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाया था। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने उनके प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा की और कहा युवा बल्लेबाज टीम इंडिया की जर्सी से केवल एक अच्छा सीजन दूर है। अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो निश्चित तौर पर इंडिया के लिए खेलेंगे।

‘वह शतक हासिल करने के लिए काफी संयम से खेला’- कांबली

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ढुल को बधाई देते हुए कहा KOO ऐप पर लिखते हुए कहा कि “यश ढुल ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपनी शैली में आगमन की घोषणा की है। उन्होंने शतक हासिल करने के लिए बहुत ही संयम के साथ पारी खेली, मुझे यकीन है कि लगातार घरेलू प्रदर्शन और एक अच्छे आईपीएल सीजन के साथ, इस युवा खिलाड़ी के लिए भारत के लिए खेलना तय है। बधाई हो मिस्टर ढुल।”

17 फरवरी को दिल्ली और तमिलनाडु के बीच हुए मैच में तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला लिया। जिसमें तमिलनाडु की पहली पारी 494 रनों पर सिमटी। इसके बाद दिल्ली की तरफ से डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज यश ढुल ने 16 चौकों के साथ शानदार 113 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली टीम की पहली पारी इस मैच में 452 रनों पर जाकर सिमटी, जिससे तमिलनाडु को जरूर पहली पारी में बढ़त मिल गई है।

यश ढुल को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में अपने खेमें में शामिल किया है। अंडर-19 विश्व कप सेमी-फाइनल में ढुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। ढुल के साथ उनके साथी विक्की ओसवाल भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में होंगे।

close whatsapp