5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
सितंबर 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 12:15 अपराह्न

1. सौरव गांगुली ने बताया कौन से तीन खिलाड़ी भारत को जीता सकते हैं वर्ल्ड कप 2023
टीम इंडिया को 2003 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले सौरव गांगुली का मानना है कि रन-मशीन विराट कोहली, कप्तान रोहित और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी मेगा इवेंट में मेजबान टीम के लिए तीन प्रमुख खिलाड़ी होंगे, और इनका फॉर्म ट्रॉफी जीत तय करेगा। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि फॉर्म में चल रहे कोहली और कप्तान रोहित आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का भविष्य तय करेंगे।
2. श्रीलंका ने अपने पहले एशिया कप 2023 मैच में बांग्लादेश को मात देकर वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
श्रीलंका ने 31 अगस्त को जारी एशिया कप 2023 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर वनडे क्रिकेट में अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज की। अपने एशिया कप 2023 अभियान की विजयी शुरुआत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम के अलावा किसी भी अन्य टीम ने ODI क्रिकेट में लगातार 11 मैच नहीं जीते हैं। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 10 वनडे जीत दर्ज की हैं। श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक जीत के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। श्रीलंका ने फरवरी 2004 और दिसंबर 2013 में लगातार 10 जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड बनाया था।
3. निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान ने BBL ड्राफ्ट से अपना नाम वापस लिया
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दोनों ने बिग बैश लीग (BBL) ड्राफ्ट से अपना नाम वापसी ले लिया है। BBL ड्राफ्ट में निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान को प्लैटिनम कैटेगरी में चुना जाना तय था। पूरन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए आगामी BBL 2023-24 में नहीं खेलने का फैसला किया है।
4. गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी अब इस विदेशी लीग में लेगा हिस्सा
इंग्लिश काउंटी क्लब सरे ने युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को अपनी टीम में शामिल किया है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. Viacom18 ने अपने नाम किए डिजिटल और टेलीविजन प्रसारण के लिए BCCI के मीडिया अधिकार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 31 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के मीडिया अधिकारों की बिक्री के लिए ई-नीलामी आयोजित की थी, जहां Viacom18, डिज़्नी स्टार और सोनी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, Viacom18 ने सबसे तगड़ी बोली लगाकर सब की छुट्टी कर दी है। दरअसल, Viacom18 ने पांच वर्षों (2023-27) के लिए भारतीय क्रिकेट के डिजिटल और टेलीविजन दोनों मीडिया अधिकार लगभग 5963 करोड़ रुपये में हासिल कर लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. Asia Cup 2023: Mohammad Shami या जसप्रीत बुमराह, कौन करेगा Babar Azam का शिकार? मोहम्मद कैफ ने दिया जवाब
Babar Azam ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में 151 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, और वह भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिसमें कोई संदेह नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि कैंडी में बाबर आज़म को कौन रोक पाएगा, तो अधिकतर लोगों की जुबान पर जसप्रीत बुमराह का नाम आएगा, लेकिन मोहम्मद कैफ ने किसी अन्य भारतीय गेंदबाज का नाम सुझाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ENG vs NZ: जोस बटलर की DRS की मांग पर पूरे स्टेडियम ने जमकर लगाए ठहाके
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने DRS की अजीबोगरीब मांग की जिसको इस स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए और सभी ने जमकर ठहाके भी लगाए। दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में गेंद ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से लगी जिसके बाद जोस बटलर ने फील्ड अंपायर से आउट की अपील की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. World Cup 2023: Sourav Ganguly ने कहा अगर Team India ने की यह गलती, तो हाथ से जाएगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी!
BCCI के पूर्व अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि घरेलू सरजमीं पर होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में Team India के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर कितना दबाव होगा। सौरव गांगुली ने आगे कहा भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस साल 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की सबसे अधिक संभावना है। BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि भारत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 110,000 भारतीय प्रशंसकों के सामने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 मैच में मात देने के लिए प्रबल दावेदार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. चरम पर है वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच, गर्म-गर्म जलेबी की तरह बिक गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट
8 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का भी सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले के टिकट 10 मिनट के अंदर ही बिक गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. क्या Bhuvneshwar Kumar को मिलेगा वर्ल्ड कप 2023 का टिकट..? इस लीग में मचा रहे हैं कोहराम
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भुवी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन अब एशिया कप 2023 के स्क्वॉड से बाहर होने के बाद भुवी ने यूपी प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)