सितंबर 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. Asia Cup 2023 Final: भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया, 8वीं बार किया टूर्नामेंट को अपने नाम

एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच में आज 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि इस मैच में मैन इन ब्लू ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट निकाले। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शार्दुल ठाकुर होंगे टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर

एशिया कप के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में दोनों टीमें अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएंगी। तो वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जॉस बटलर ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम के चयन पर दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और पहला मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लिश कप्तान जाॅस बटलर ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. संजय बांगड़ ने टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के महत्व को लेकर बात की

एशिया कप 2023 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने बड़ा बयान दिया है। बांगड़ का कहना है कि हार्दिक के रहने से टीम को संतुलन मिलता है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. Sunil Gavaskar ने की इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए बड़ बयान दिया है। गावस्कर का कहना है कि कुलदीप के टीम के होने से वह मैच में बदलाव ला सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. Shoaib Akhtar ने दिया टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला बयान

एशिया कप में बांग्लादेश से हारने के बाद टीम इंडिया को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। अख्तर को लगता है कि टीम इंडिया के लिए फाइनल जीतना इतना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही उनका मानना है कि, पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया, जो बहुत बड़ी शर्मिंदगी की बात है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए की टीम की घोषणा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। तो वहीं इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है। टीम जानने के लिए (पढ़ें पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले कुमार संगाकारा ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि संगाकारा ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड इस क्रिकेट वर्ल्ड को जीतने की प्रबल दावेदार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. Steve Smith ने कलाई की चोट को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए, कंगारू टीम में स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया है। तो वहीं इस सीरीज से पहले स्मिथ ने अपनी कलाई की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि स्मिथ को यह चोट एशेज सीरीज 2023 के दौरान लगी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement