सितंबर 22- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

BAN vs NZ, Virat Kohli-Rohit Sharma and Pakistan. (Image Source: Getty Images/X)

1. Virat Kohli, Rohit Sharma को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो ODI मैचों के लिए क्यों आराम दिया गया?

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो ODI मैचों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम चाहती थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहें इसलिए उन्हें पहले दो मैचों के लिए नहीं चुना गया।

Advertisement
Advertisement

2. PCB आज करेगा आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 21 सितंबर को एशिया कप 2023 में राष्ट्रीय टीम प्रदर्शन के लिए एक रिव्यु बैठक आयोजित की थी, जहां PCB प्रबंधन ने मिकी आर्थर, कप्तान बाबर आजम, उप-कप्तान शादाब खान और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज और साथ ही टीम के कोचिंग स्टाफ से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा उन्होंने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम फाइनल कर ली है, और 22 सितंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करेंगे।

3. जसप्रीत बुमराह ने अंगद के लिए जीता है एशिया कप और अब समय है वर्ल्ड कप अपने नाम करने का: सुरेश रैना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। सुरेश रैना ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2023 अपने बच्चे के लिए जीता है, जिनका जन्म हाल ही में हुआ है, और अब वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी जीतना चाहेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. भारतीय चयनकर्ताओं ने जिस करुण नायर को नहीं दिया मौका वो आज इंग्लैंड में अपने बल्ले से उगल रहा है आग

करुण नायर ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए सरे के खिलाफ पहली पारी में 246 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्कों की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से नॉर्थम्पटनशायर इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. World Cup 2023: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप से पहले स्विगी के फूड डिलीवरी बॉय को टीम में किया शामिल!

Netherlands Cricket Team 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए भारत में एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने वाली है, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय गेंदबाजों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जो नेट्स में गेंदबाजी कर सकें। इसके लिए कथित तौर पर दस हजार लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें से चार लोगों को चुना गया है। उन चार लोगों में से एक 29 वर्षीय लोकेश कुमार है, जो चेन्नई में स्विगी के लिए फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. मैंने Virat Kohli के बारे में ऐसा कभी नहीं कहा- Adam Gilchrist ने झूठी अफवाहों पर दिया बड़ा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक फेक कोट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर एक यूजर की पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यूजर ने उन्हें टैग करते हुए यह दावा किया है कि उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को बार-बार आराम इसलिए दिया जा रहा है ताकि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ना तोड़ सकें। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को नहीं भूल पा रहा है ये अफ्रीकी दिग्गज

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। डिविलियर्स ने कहा कि उनका रवैया और कभी न हार मानने वाला जज्बा ही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे ये दो खिलाड़ी, Pat Cummins ने दिया बड़ा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दरअसल, यह ODI सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि कुछ ही दिनों में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने घोषणा की कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे रहे हैं। हफीज ने X पर कहा मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति से हटने का फैसला किया। मैंने मानद सदस्य के रूप में कार्य किया। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद।

10. मीरपुर में बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। एक घंटे की देरी के बाद मैच शुरू होने के बाद इसे 42 ओवर का कर दिया गया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में 136-5 पर पहुंच गई। लेकिन फिर बारिश लौट आई और मैच को रद्द करना पड़ा।

Advertisement