Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Australia, Bumrah-Sanjana and Team India. (Image Source: Twitter)
Australia, Bumrah-Sanjana and Team India. (Image Source: Twitter)

1. एशिया कप 2023 के बीच में ACC ने लिया बड़ा फैसला.! कोलंबो में आयोजित होने वाले मैच अब खेले जाएंगे यहां…

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मेजबान पाकिस्तान 3 अंकों के साथ सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुका है। बाकी टीमें भी सुपर-4 में जगह बनाने के लिए दमखम दिखा रही है। इस बीच, एशिया कप 2023 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाले मैच अब पल्लेकेले में खेले जा सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) जल्द ही एशिया कप 2023 के आगे के मैचों के वेन्यू को लेकर बड़ा फैसला लेने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. क्या जसप्रीत बुमराह के घर आने वाला है नन्हा मेहमान..? भारत लौटने की असली वजह आई सामने

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद रोहित शर्मा की टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से भारत लौट आए हैं। खबरों के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसके चलते ही भारतीय गेंदबाज स्वदेश वापस लौटे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. भारत ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय टीम चुनी

पल्लेकेले में भारत-पाकिस्तान के एशिया कप 2023 मैच के बाद, BCCI की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है, जिसकी घोषणा जल्दी ही होगी। खबरों के अनुसार, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं चुना गया है, जबकि शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। केएल राहुल और ईशान किशन दो विकेटकीपर हैं, जबकि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है, जबकि कुलदीप यादव एकमात्र स्पिनर हैं। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी।

4. मद्रास HC ने जी मीडिया को एमएस धोनी के मानहानि मुकदमे को लेकर 10 दिनों में पूछताछ का जवाब देने का निर्देश दिया

मद्रास उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने जी मीडिया कॉर्पोरेशन को मानहानि के मुकदमे के संबंध में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से की गई पूछताछ का जवाब 10 दिनों में देने का निर्देश दिया है। एमएस धोनी ने साल 2014 में जी मीडिया, आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार और एक पत्रकार के खिलाफ उन्हें आईपीएल मैच फिक्सिंग घोटाले से शामिल कर उनकी छवि खराब करने के लिए 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

5. 25 सितंबर को गोवा में होगी BCCI की अगली AGM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) 25 सितंबर को गोवा में होगी और बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति करना अहम मुद्दा होगा। हालांकि, एजेंडे में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन चयन समिति में बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। BCCI के सचिव जय शाह ने AGM के लिए 18 सूत्रीय एजेंडा प्रदान किया है।

6. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने एशिया कप 2023 मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को दी चेतावनी

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा 4 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप 2023 मैच के लिए उन्होंने स्टार बल्लेबाजों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अपनी योजनाएं तैयार कर ली है। रोहित पौडेल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “विराट और रोहित दस वर्षों से अधिक समय से अपने देश के लिए स्टार बल्लेलबाज रहे हैं। हमने उनसे निपटने के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं और उम्मीद है कि हम उन पर अमल करेंगे।”

7. ऑस्ट्रेलिया ने T20I सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में किया क्लीनस्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने 3 सितंबर को डरबन के किंग्समीड में खेले गए तीसरे और अंतिम T20I मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से मात देकर और तीन मैचों की T20I सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर और कह दी बड़ी बात

भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने Sports Tak पर बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रन न बना पाना कोई बड़ी चिंता है। आप उनके रिकॉर्ड को देखिए। विराट ने 11000 से अधिक रन बनाए हैं, रोहित ने 9000 से अधिक रन बनाए हैं और शुभमन गिल ने भी दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI से बाहर देख बौखलाए संजय मांजरेकर, कहा- टीम मैनेजमेंट के पास दिमाग….

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला कल श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया और उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल किया जो गेंद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकें। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला कल श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया और उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल किया जो गेंद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकें। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को किया हैरान

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, सोहेल खान ने पाकिस्तान टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट