PSL 2024: इमाद वसीम के खिलाफ ‘बाबर-बाबर’ के नारे लगने पर शादाब खान ने कहा ‘जाहित तौर पर दुख होता है’ 

पीएसएल के एलिमिनेटर 2 मुकाबले की है ये घटना

Advertisement

PSL 2024 (Image Credit- Twitter X)

PSL 2024: जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में यूनाइटेड के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ‘बाबर-बाबर’ के नारे सुनने को मिले हैं।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अब इस मसले पर इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के कप्तान शादाब खान ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि जाहिर तौर पर ऐसी घटनाओं के बाद दुख होता है। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के औसत प्रदर्शन के बाद इमाद वसीम बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना करते हुए नजर आए थे।

शादाब खान ने निराशा व्यक्त की

बता दें कि इमाद वसीम के खिलाफ ‘बाबर-बाबर’ के नारे लगने पर पर शादाब खान ने कहा- जाहिर है दुख होता है। इतने लंबे समय के लिए पाकिस्तान टीम के लिए खेलना, प्रदर्शन करना। हमारा क्राउड है वो ऐसी चीजें कर रहा है। आपको फील होता है कि मैंने इसी मुल्क के लिए खेला है और इसी मुल्क के लिए मैच जिताएं हैं, और हमारे लोग हमें ऐसे ट्रीट कर रहे हैं। थोड़ा सा तो फील होता है ना।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शादाब खान की कप्तानी में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को हराकर फाइनल मैच में जगह बना ली थी। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर सैम अयूब ने 73 तो मोहम्मद हैरिस ने 40 रनों की पारी खेली।

तो वहीं जब इस्लामाबाद पेशावर से मिले 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इस टारगेट को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, एक समय लग रहा था कि पेशावर मैच में पकड़ बना लेगी, लेकिन अंत में यूनाइटेड के लिए इमाद वसीम (59*) और हैदर अली (52*) ने अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी टीम को मैच जिता दिया।

Advertisement