शादाब खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचाया; T20I सीरीज गंवाकर 66 रनों से जीता तीसरा मैच
अफगानिस्तान ने 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की और प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नबी रहे।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 10:45 पूर्वाह्न

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम मुकाबले में वापसी की और विरोधी टीम को 3-0 से सीरीज जीतने से रोक लिया।
स्टैंड-इन कप्तान शादाब खान और इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने और क्लीन स्वीप से बचने में मदद की। हालांकि, अफगानिस्तान ने 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की और प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नबी रहे।
आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 27 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले दो मैचों (92/9 और 130/6) की तुलना में बल्ले के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। शारजाह में शादाब खान की 17 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी से पहले सईम अयूब ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अब्दुल्ला शफीक और इफ्तिखार अहमद ने क्रमशः 23 और 31 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवरों में 182/7 पर पहुंचा दिया।
शादाब खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया
वहीं मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीद अहमद और करीम जनत ने एक-एक विकेट चटकाया। इस बीच, जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान के लिए इहसानुल्लाह और मोहम्मद वसीम ने पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज (18) और सेदिकुल्ला अटल (11) को आउट कर विरोधी टीम को ट्रैक से नीचे उतार दिया।
जिसके बाद शादाब खान ने इब्राहिम जादरान (3) और उस्मान गनी (15) को आउट कर सुनिश्चित किया कि अफगानिस्तान बैकफुट पर रहे। वहीं तैय्यब ताहिर और मोहम्मद हारिस ने मोहम्मद नबी को 17 रनों पर रन आउट कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मुसीबतें बढ़ा दी।
जिसके बाद राशिद खान (16) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (21) के अलावा अफगानिस्तान के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वे 116 रनों पर ऑलआउट हो गए और पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाते हुए 66 रनों की जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए शादाब और एहसानुल्लाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद वसीम, जमान खान और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट लिए।
यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –
Afghanistan put on a remarkable all-round display in the 3-match T20I series to secure a historic 2-1 series win over Pakistan after winning the first two matches of the series.
Read More: https://t.co/a8pQYZh5f6 pic.twitter.com/tMg7wgXt8y
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 27, 2023
Ihsanullah – it's been a long time since Pakistan has had such a nasty, fast and fearsome bowler. This gem has to be managed carefully by PCB #PakvAfg #Cricket pic.twitter.com/F8EperPi0f
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 27, 2023
How about for this Shot by Abdullah Shafique 😍🔥#PakvsAfg #PAKvAFG #PakistanCricket
pic.twitter.com/iDwFJ5kfyW— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 27, 2023
Once again good sportsmanship from Ihsanullah – checking if Najibullah Zadran was ok after the Pakistan pacer had cut his face from a quick delivery #PakvAfg #Cricket pic.twitter.com/D0Y4mnAUYE
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 27, 2023
Shadab Khan becomes the first Pakistan men's cricketer to take 100 wickets in T20Is 👏😍@76Shadabkhan Congratulations 🎊 #AFGvPAK #PAKvAFG #PakvsAfg pic.twitter.com/XvSzMv3UZa
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 27, 2023
Let’s aim to spread love and positivity rather than hate and toxicity, let’s be kind to each other. ♡#PAKvAFG #AFGvPAK #PakvsAfghanistan #Ihsanullah pic.twitter.com/YvGH1qUgfs
— Maham Gillani (@DheetAfridian) March 27, 2023
Shaheen Afridi
Naseem Shah
Haris Rauf
IhsanullahNo batting side will be able to play this bowling attack
🔥🔥🔥#PAKvAFG
— Haroon (@hazharoon) March 27, 2023
@TheRealPCB escaped whitewashed against @ACBofficials.
An all-around performance from @TheRealPCB won the match one-sided.@ACBofficials won the series 2-1.
It was a wonderful series.#PAKvAFG#Ihsanullah#zamankhan #saimayub
— Ammar Hassan (@aamarhassan15) March 28, 2023
Most wickets in T20Is for Pakistan:
101 Shadab Khan
97 Shahid Afridi
85 Umar Gul
85 Saeed Ajmal#PAKvAFG #Cricket— PAK vs AFG 2023 (@ZAMohal46) March 28, 2023
We Are brothers ❤️🇦🇫🇵🇰❤️
Congratulations Afghanistan 🏆#PakvsAfghanistan #PakvsAfg https://t.co/4nrHRI7Hpn— مفکر_اسلام_خٹک💓 (@mufakkirkhan) March 28, 2023
Congrats @ACBofficials for series win against @TheRealPCB
Ihsanullah has announced himself at the international level
I hope at least M Haris Saim Ayub Ihsanullah and Zaman Khan are retained for Nz series#PakvsAfg— Danish (@GuessWh98609542) March 28, 2023