शादाब खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचाया; T20I सीरीज गंवाकर 66 रनों से जीता तीसरा मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

शादाब खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचाया; T20I सीरीज गंवाकर 66 रनों से जीता तीसरा मैच

अफगानिस्तान ने 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की और प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नबी रहे।

Pakistan beat Afghanistan by 66 runs. (Image Source: PCB Twitter)
Pakistan beat Afghanistan by 66 runs. (Image Source: PCB Twitter)

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम मुकाबले में वापसी की और विरोधी टीम को 3-0 से सीरीज जीतने से रोक लिया।

स्टैंड-इन कप्तान शादाब खान और इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने और क्लीन स्वीप से बचने में मदद की। हालांकि, अफगानिस्तान ने 2-1 से T20I सीरीज अपने नाम की और प्लेयर ऑफ द सीरीज मोहम्मद नबी रहे।

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 27 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले दो मैचों (92/9 और 130/6) की तुलना में बल्ले के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। शारजाह में शादाब खान की 17 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी से पहले सईम अयूब ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अब्दुल्ला शफीक और इफ्तिखार अहमद ने क्रमशः 23 और 31 रनों का योगदान देकर पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवरों में 182/7 पर पहुंचा दिया।

शादाब खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया

वहीं मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीद अहमद और करीम जनत ने एक-एक विकेट चटकाया। इस बीच, जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान के लिए इहसानुल्लाह और मोहम्मद वसीम ने पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज (18) और सेदिकुल्ला अटल (11) को आउट कर विरोधी टीम को ट्रैक से नीचे उतार दिया।

जिसके बाद शादाब खान ने इब्राहिम जादरान (3) और उस्मान गनी (15) को आउट कर सुनिश्चित किया कि अफगानिस्तान बैकफुट पर रहे। वहीं तैय्यब ताहिर और मोहम्मद हारिस ने मोहम्मद नबी को 17 रनों पर रन आउट कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मुसीबतें बढ़ा दी।

जिसके बाद राशिद खान (16) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (21) के अलावा अफगानिस्तान के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वे 116 रनों पर ऑलआउट हो गए और पाकिस्तान ने अपनी इज्जत बचाते हुए 66 रनों की जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए शादाब और एहसानुल्लाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद वसीम, जमान खान और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट लिए।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp