जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के बाद घुटने के बल फूट-फूट कर रोने लगे शादाब खान
सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2022 4:21 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए अब तक कुछ भी सही नहीं हुआ है। वार्म अप मुकाबले से लेकर अब तक टीम को हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले उन्हें इंग्लैंड ने वार्म मुकाबले में हराया। फिर सुपर 12 चरण के अपने शुरुआती मैच में उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन इससे भी बड़ा सदमा पाक टीम के खिलाड़ियों और फैंस को तब लगा जब उन्हें 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे ने उनको एक रन से हरा दिया। इस हार के बाद से टीम के ड्रेसिंग रूम से लेकर हर जगह मातम जैसा माहोल है। कई पूर्व खिलाड़ी समेत फैंस इस समय बाबर आजम और उनकी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से जुड़ा हुआ है। दरअसल ये वीडियो पाक टीम के उप-कप्तान शादाब खान का है। इस वीडियो में शादाब पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम के बाहर घुटने पर बैठकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए शादाब खान का वो वीडियो:
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच मे कैसा रहा शादाब खान का प्रदर्शन
अगर इस मैच मे शादाब की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने चार ओवर में महज 23 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि बल्लेबाजी में वह बल्ले से कुछ नहीं कर सके और 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए।
काफी रोमांचक रहा है ये मुकाबला
इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई थी। इस स्कोर को देखकर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान के बल्लेबाज आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को 129 पर ही रोक दिया।