शाहरुख खान ने इस आईपीएल सीजन के लिए केकेआर की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
अद्यतन - फरवरी 4, 2018 1:13 पूर्वाह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में यदि किसी टीम ने सबसे कम खिलाड़ियों की टीम बनायीं है तो वह कोलकाता नाईट राइडर्स ने जिन्होंने अपने 80 करोड़ पूरे खर्च करने के बाद सिर्फ 19 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सके और नीलामी के दौरान उनके कैंप में ऐसा लगा कि सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं गया क्योंकी इस बार सभी टीमों को अधिकतम 25 खिलाड़ियों को लेने का विकल्प दिया था.
आठ में से चार फ्रेंचाइजी ने लिए 25 खिलाड़ी
इस बार आईपीएल नीलामी के दौरान आठ में से चार टीमों ने अधिकतम 25 खिलाड़ियों की इस बार आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम बनायीं है और तीन टीमें ऐसी है जिन्होंने 20 अधिक खिलाड़ी इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किये है लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने सिर्फ 19 खिलाड़ियों को सारे पैसे खर्च करने के बाद शामिल किया है और कोलकाता टीम के इस निर्णय पर सभी को समझ नहीं आ रहा है क्योंकी उन्होंने इससे पहले गौतम गंभीर को भी इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था और अभी तक केकेआर की टीम ने इस सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा भी नहीं की है.
शाहरुख ने दिया इस सीजन टीम के बारे में बयान
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से रूबरू हो रहे थे जिसके बाद उनसे फैन्स ने काफी सारे सवाल पूछे और उसी में एक फैन ने जब इस सीजन के लिए केकेआर की टीम के बारे में उनकी राय को जानना चाहा तो किंग खान ने अपने इस फैन्स को जवाब देते हुए कहा कि हमारी टीम का हमेश इस तरफ ध्यान रहता है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए और इसी कारण हम अपनी टीम युवा खिलाड़ियों को शामिल करते है और इस बार की टीम में अधिकतर सभी खिलाड़ी युवा है और मुझे विश्वास है कि इस सीजन ये टीम काफी शानदार खेल दिखाने वाली है.
यहाँ पर देखिये शाहरुख का जवाब
Our philosophy at KKR is nurture & believe in youngsters. I feel we will come good. https://t.co/9FyjiilJfu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2018